The Lallantop
Advertisement

भाई की मौत का बदला लेने के लिए खाई चोरी की कसम, सिर्फ जैन मंदिरों को करता था टारगेट

नीलेश ने बताया कि उसके भाई को जैन मंदिर में चोरी के आरोप में फंसाया गया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी. नीलेश ने बताया कि इसके बाद से उसने जैन मंदिरों में चोरी करने की कसम खा ली.

Advertisement
Madhya Pradesh Man Arrested
विदिशा का 500 साल पुराना जैन मंदिर. (तस्वीर: इंडिया टुडे )
pic
सौरभ शर्मा
14 मई 2025 (Updated: 14 मई 2025, 09:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के विदिशा में पुलिस ने जैन मंदिरों को टारगेट कर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नीलेश राजपूत है. पुलिस का कहना है कि 40 वर्षीय नीलेश अपने भाई की ‘मौत का बदला’ लेना चाहता था इसलिए उसने कथित तौर पर 101 जैन मंदिरों में चोरी करने का ‘प्रण’ लिया था. हाल में उसने विदिशा के 500 साल पुराने जैन मंदिर में चोरी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे से जुड़े विवेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलेश ने 11 मई की रात, विदिशा के गांधीनगर में स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की थी. जहां उसने 35 प्रतिमाओं पर लगे चांदी और पीतल के छत्र चुरा लिए थे. घटना के बाद मंदिर के अध्यक्ष रमेश चंद जैन ने पुलिस में इसकी शिकायत दी. SP रोहित काशवानी ने बताया कि जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली. 

CCTV फुटेज खंगाले गए. सभी इनपुट के आधार पर पुलिस ने नीलेश को गंजबासौदा रेलवे स्टेश से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसके जैन मंदिरों को टारगेट करने की बात सामने आई. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को नीलेश ने बताया कि उसके भाई को जैन मंदिर में चोरी के आरोप में फंसाया गया था. जिसके बाद नीलेश के भाई ने आत्महत्या कर ली थी. नीलेश ने बताया कि इसके बाद से उसने जैन मंदिरों में चोरी करने की कसम खा ली.

पुलिस ने बताया कि नीलेश के खिलाफ 30 से अधिक FIR दर्ज हैं. साथ ही उसने 79 ऐसे ही अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. जिनमें ज्यादातर जैन मंदिरों को ही टारगेट किया गया है. नीलेश ने विदिशा, भोपाल, दमोह, रायसेन, इटारसी जिलों के जैन मंदिरों में चोरियां की थीं. पुलिस ने बताया कि करीब 20 दिन पहले ही नीलेश रायसेन जेल से छूट कर बाहर आया था.

वीडियो: 331 दिनों तक समुद्री लुटेरों की कैद में रहे शख़्स ने समुद्री दुनिया के कई राज़ खोल दिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement