The Lallantop
Advertisement

आधार लिंक होते ही गायब हो गए 40 हजार स्वयंसहायता समूह, करोड़ों रुपये मिल रहे थे

MP News: राज्य में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को तीन किस्त में पैसे मिलते हैं. रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड आदि के तहत हर साल औसतन 115 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. ये गड़बड़ी चार सालों से चल रही है. इस तरह ये आंकड़ा करीब 460 करोड़ रुपये के बराबर है.

Advertisement
MP Fraud Exposed After Aadhar Linking
करीब 40 हजार समूहों की संख्या कम हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
20 अप्रैल 2025 (Updated: 20 अप्रैल 2025, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार आधार कार्ड की सत्यता को लेकर गंभीर है. हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ देने से पहले आवेदक के आधार कार्ड की जांच की जाएगी. आवेदन को उनके आधार से लिंक किया जाएगा.

राज्य सरकार के फैसले पर कार्रवाई की गई. महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को पहले उनके नाम और एड्रेस के जरिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जोड़ा गया था. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में ऐसे समूहों की संख्या 5,04,213 थी. इन समूहों से जुड़े महिलाओं की संख्या 62 लाख थी.

सलाना 115 करोड़ रुपये की निकासी

अब इन समूहों के एड्रेस और बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. इसका परिणाम ये निकला कि समूहों की संख्या घटकर 4,63,361 हो गई. 40,852 समूह कम हो गए हैं. इनसे करीब छह लाख महिलाएं जुड़ी थीं. 

राजगढ़ जिले के ऐसे 7,000 समूह से 40 हजार महिलाएं जुड़ी थीं. विदिशा जिले के 2,500 समूह से 20,000 महिलाएं और रायसेन में 1,500 समूहों से 18,000 महिलाएं जुड़ी थीं. अब इन महिलाओं का पता नहीं चल पा रहा. कई और जिलों में भी ऐसा ही हुआ है.

सरकार का कहना है कि ये महिलाएं सक्रिय नहीं हैं. इसलिए जानकारियों का मिलान नहीं हो सका. इनके नाम पर हर साल 115 करोड़ रुपये की निकासी हो रही थी. सवाल उठ रहे हैं कि वो पैसे कहां गए?

ये भी पढ़ें: आधार नंबर के साथ सिर्फ एक जानकारी और अकाउंट से पैसा साफ, साइबर ठग क्या ट्रिक अपना रहे?

स्वयं सहायता समूहों को ऐसे मिलता है पैसा

राज्य में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को तीन किस्त में पैसे मिलते हैं. रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड आदि के तहत हर साल औसतन 115 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. ये गड़बड़ी चार सालों से चल रही है. इस तरह ये आंकड़ा करीब 460 करोड़ रुपये के बराबर है.

फिलहाल समूहों में नई महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. कोशिश है कि ये संख्या वापस 62 लाख पर पहुंच जाए. इन योजनाओं पर नजर रखने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है. इसका नाम है, लोकोस.

वीडियो: खर्चा पानी: बैंक, क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड में क्या क्या बदल रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement