The Lallantop
Advertisement

पुलिस ने घर में घुसकर पूछताछ की थी, नाराज शख्स ने थाने में घुसकर कांस्टेबल को गोली मार दी

Madhya Pradesh के Satna जिले में एक आरोपी ने हेड कांस्टेबल Prince kumar garg पर थाने में घुसकर गोली चला दी. हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा है. उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Madhya pradesh satna head constable police station
मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें गठित की हैं.
pic
आनंद कुमार
30 अप्रैल 2025 (Published: 08:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में एक अपराधी ने थाने में घुसकर पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपी ने थाने में घुसकर हेड कांस्टेबल (Head Constable) प्रिंस कुमार गर्ग को गोली मार दी. यह घटना 28 अप्रैल की देर रात 12.30 बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली लगने के बाद हेड कांस्टेबल को आनन-फानन में सतना जिला हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया. अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

हेड कांस्टेबल प्रिंस कुमार गर्ग पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी एक केस में पूछताछ किए जाने से नाराज था. दरअसल 24 अप्रैल को आरोपी आदर्श के खिलाफ सतना जिले के जैतवारा थाने में मारपीट और लूट का केस दर्ज हुआ था. इसी केस में पूछताछ के लिए पुलिस उसके घर गई थी. इस बात से बौखलाए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.

आधी रात को बैरक का गेट खुलवाकर गोली मारी

हमले की रात आदर्श थाने की बाउंड्री के पास घात लगाए बैठा था. जैसे ही हेड कांस्टेबल प्रिंस कुमार गर्ग बैरक पहुंचे, उसने बाहर से आवाज लगाई. और गेट खुलते ही 315 बोर के कट्टे से गोली चला दी. आदर्श पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं. कुछ महीने पहले उसने जैतवारा पेट्रोल पंप पर जलती सिगरेट से आग लगाने की कोशिश की थी.

IG ने घोषित किया 30 हजार का इनाम
आरोपी आदर्श शर्मा के खिलाफ रीवा IG गौरव राजपूत ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं SP आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई  गई है.

ये भी पढ़ें - पहलगाम आतंकी हमले पर भड़काऊ पोस्ट, झारखंड और मध्य प्रदेश से दो युवक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मऊगंज में भी पुलिस पर हमला

इससे पहले मध्य प्रदेश के मऊगंज में भी पुलिस पर हमले की खबर आई थी.  एक केस की जांच के सिलसिले में मऊगंज जिले के गड़रा गांव में पहुंचे पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक ASI रामगोविंद गौतम की मौत हो गई है. इसके साथ ही 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 

वीडियो: मध्य प्रदेश का वीडियो वायरल, चपरासी से ही चेक करवा दी आंसर शीट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement