The Lallantop
Advertisement

'माहौल खराब किया तो सूरज-चांद नहीं देख पाओगे', एमपी में SDM का वीडियो वायरल

Waqf Bill और आगामी Ram Navami को लेकर सेंधवा का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. शांति समिति की बैठक में SDM आशीष ने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो वो सूरज-चांद नहीं देख पाएगा.

Advertisement
Sendhwa SDM
सेंधवा SDM आशीष (बीच में) ने दी सख्त चेतावनी. (India Today)
pic
मौ. जिशान
5 अप्रैल 2025 (Updated: 5 अप्रैल 2025, 09:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आगामी रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक, SDM, थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में SDM आशीष कुमार ने बेहद साफ लफ्जों में चेतावनी दी कि अगर किसी भी व्यक्ति ने माहौल खराब करने की कोशिश की, तो वो सूरज-चांद नहीं देख पाएगा.

सेंधवा वही जगह है, जहां 2022 में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की घटना घटी थी. इसके बाद प्रशासन ने दंगाइयों के मकानों के अवैध हिस्सों पर कार्रवाई की थी. अब वक्फ संशोधन बिल और रामनवमी के जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े जैद अहमद की रिपोर्ट के मुताबिक, शांति समिति की बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सेंधवा के एसडीएम आशीष कहते हैं कि 

एसडीएम होने का नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं शांति बनाए रखूं. मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी तरह की हिंसा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें. अगर ऐसा किया गया, तो कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

महौल बिगाड़ने वालों के लिए SDM ने कहा कि सीआरपीसी, आईपीसी तो बहुत छोटी बातें हैं, अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सुरक्षा कानून-NSA भी लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी शरारती तत्व अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे सख्त सजा मिलेगी, और वो दोबारा चांद-सूरज नहीं देख पाएंगे.

SDM आशीष ने कहा कि 

मैं किसी खास समुदाय के लिए नहीं बोल रहा है. अगर कोई भी महौल खराब करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो, तो वे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है.

SDM ने कहा कि प्रशासन लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस हमेशा खुले रहते हैं. अधिकारियों से 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है. 

वीडियो: आसान भाषा में: वक्फ के मैनेजमेंट में भ्रष्टाचार था? नए वक्फ बिल से चीजें ठीक होंगी या सच्चाई कुछ और है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement