The Lallantop
Advertisement

BSNL के नेटवर्क से परेशान है MP पुलिस, 80 हजार से ज्यादा सिम Airtel में होंगे पोर्ट

ज़्यादातर जगहों पर BSNL का 3G और 4G नेटवर्क ही उपलब्ध था. पुलिस ने 2009 में पहली बार BSNL के 9,000 से ज़्यादा सिम कार्ड खरीदे थे. ये संख्या आगे और बढ़ी. बाद में क़रीब 70,000 सिम कार्ड और ख़रीदे गए.

Advertisement
Madhya Pradesh: 80,000 SIM Card Of MP Police Will Be Ported To Airtel From BSNL Due To Network Issue
नेटवर्क को लेकर काफी समय से आ रही थी समस्या. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
30 जून 2025 (Published: 02:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस के 80 हज़ार से ज़्यादा BSNL के सिम कार्ड पोर्ट किए जाएंगे. इन्हें Airtel में पोर्ट किया जाएगा. इसे लेकर बाकायदा आदेश जारी किए गए हैं. बताया गया कि नेटवर्क संबंधी दिक्कतों (Network Related Problems MP Police) की वजह से पुलिस महकमे ने यह फैसला लिया है. Airtel में पोर्ट किए जाने के बाद पुलिसकर्मी 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL की सिम इस्तेमाल कर रहे MP पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ज़्यादातर जगहों पर BSNL का 3G और 4G नेटवर्क ही उपलब्ध था. इसकी वजह से फाइल अपलोड और डाउनलोड करने में अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही थी. भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अब वीडियो रिकॉर्डिंग को सर्वर पर अपलोड करना, दस्तावेज़ भेजना हो जैसे कामों में भी काफी दिक्कत आ रही थी. राज्य के कुछ इलाकों में तो BSNL का नेटवर्क उपलब्ध ही नहीं था. 

Image
महकमे की ओर से जारी आदेश.

नेटवर्क की सबसे ज़्यादा दिक्कत प्रदेश के चार जिलों में थी. इनमें उज्जैन, विदिशा, अलीराजपुर और श्योपुर शामिल हैं. इन जिलों के कुछ थाने और पुलिस चौकियों में BSNL का नेटवर्क काफी कमज़ोर था. यही वजह है कि पुलिस विभाग ने करीब 80 हज़ार क्लोज़्ड यूज़र ग्रुप (CUG) सिम कार्ड को BSNL से हटाकर एयरटेल में पोर्ट करने का फैसला लिया है. 

पुलिस ने 2009 में पहली बार BSNL के 9,000 से ज़्यादा सिम कार्ड खरीदे थे. ये संख्या आगे और बढ़ी. बाद में क़रीब 70,000 सिम कार्ड और ख़रीदे गए. अगर किसी पुलिस थाने के प्रभारी का ट्रांसफर हो जाता है और कोई नया अधिकारी उसकी जगह आ जाता है तो भी उस थाने का फोन नंबर नहीं बदलेगा. इससे यह फायदा होगा कि जब लोग मदद के लिए थाने में फोन करें तो उन्हें बार-बार नंबर बदलने की दिक्कत का सामना न करने पड़े. 

भोपाल पुलिस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सभी CUG (क्लोज़्ड यूज़र ग्रुप) सिम धारकों को अपने नंबर पोर्ट कराने के लिए 1900 पर SMS करना होगा. इस सर्विस के लिए यूज़र्स को कम से कम 10 रुपये का टॉप-अप रिचार्ज खुद करना होगा.

वीडियो: अनिरुद्धाचार्य से सवाल पूछकर वायरल होने वाले Indra Kumar Tiwari का मर्डर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement