पिता की मौत के बाद बेटे ने हायर किया 'किराये का बाप', सालों तक हड़पता रहा पेंशन
आलोक तिवारी ने अपने पिता प्रेम शंकर तिवारी की पेंशन में तगड़ा खेल कर दिया. माध्यमिक शिक्षा विभाग में टीचर के पद से रिटायर हुए प्रेम शंकर की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद पेंशन बंद हो जानी चाहिए थी. लेकिन बेटे ने खेल कर दिया. उसने पिता को कागजों पर जिंदा रखा और पेंशन की मलाई चाटता रहा.

लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सुनकर आप कहेंगे कि ‘टप्पेबाजी की भी हद होती है’. शहर के एक शख्स ने अपने मरे हुए पिता को कागजों में जिंदा रखकर सालों तक पेंशन की रकम हड़प ली (Son claimed dead father pension). यही नहीं, वो किराए पर एक शख्स को रखकर विभाग को गुमराह कर रहा था. अब पेंशन विभाग ने इस ‘महान’ बेटे को रिकवरी नोटिस ठोक दिया है.
मामला लखनऊ के तेलीबाग इलाके का है. इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले आलोक तिवारी ने अपने पिता प्रेम शंकर तिवारी की पेंशन में तगड़ा खेल कर दिया. माध्यमिक शिक्षा विभाग में टीचर के पद से रिटायर हुए प्रेम शंकर की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद पेंशन बंद हो जानी चाहिए थी. लेकिन बेटे ने खेल कर दिया. उसने पिता को कागजों पर जिंदा रखा और पेंशन की मलाई चाटता रहा.
दूसरे शख्स को पिता बनायाआलोक ने पेंशन विभाग को पिता की मृत्यु की खबर ही नहीं दी. वो मृत पिता की पेंशन हर महीने अपने खाते में डलवाता रहा. आलोक ने किसी दूसरे शख्स को पैसे देकर पिता भी बनाया. और उसे ही विभाग के सामने पेश करता रहा. साल दर साल, ये खेल चलता रहा. पेंशन विभाग को भनक तक नहीं लगी कि वो जिसे पेंशन दे रहे हैं, वो इस दुनिया में है भी या नहीं!
जांच में खेल खुलाआखिरकार पेंशन विभाग की नींद टूटी. फरवरी 2025 में जब डॉक्यूमेंट्स देखे गए तो अधिकारियों को शक हुआ. फोटो में असली प्रेम शंकर तिवारी का चेहरा मैच ही नहीं हो रहा था. इसके बाद विभाग ने जांच की. पता चला कि उनकी तो पहले ही मौत हो चुकी है. और बेटा लंबे समय से विभाग के साथ खेल कर रहा है. अब विभाग ने इस शख्स को रिकवरी नोटिस भेजा है.
हालांकि फर्जीवाड़े को लेकर विभाग ने आलोक तिवारी के खिलाफ अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है. विभाग का कहना है कि अगर पैसे की रिकवरी नहीं हुई, तो वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.
वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया