The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • lucknow abvp students protest on om prakash rajbhar residence

एबीवीपी को गुंडा कहने पर भड़के छात्र, यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर पर बवाल

ABVP के कई छात्र बेकाबू होकर Omprakash Rajbhar के आवास की बाउंड्री फांदने की कोशिश करने लगे. यहीं नहीं, छात्रों ने मंत्री के आवास के अंदर, ईंट-पत्थर और जूते-चप्पल फेंके. छात्रों ने मंत्री आवास के बाहर लगी ओमप्रकाश राजभर के नाम की नेमप्लेट तक नोंच डाली.

Advertisement
lucknow abvp students protest on om prakash rajbhar residence
ओमप्रकाश राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
4 सितंबर 2025 (Published: 11:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने उनके आवास के बाहर जमकर नारेबाजी और देर रात उनका पुतला भी फूंका. छात्रों का आरोप है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ABVP पर हुए लाठीचार्ज का समर्थन कर रहे हैं. मुख्य रूप से छात्रों ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने उनके संगठन के छात्रों को 'गुंडा' कहा है.

आवास की बाउंड्री पर चढ़ गए छात्र

ये पूरी घटना देर रात हुई जब छात्रों ने नारेबाजी करते हुए ओमप्रकाश राजभर का आवास घेर लिया. इसके बाद उन्होंने मंत्री का पुतला भी फूंका. मौके पर पुलिस पहुंची तो छात्रों से उनकी धक्कामुक्की होने लगी. लेकिन कई छात्र बेकाबू होकर आवास की बाउंड्री फांदने की कोशिश करने लगे. यहीं नहीं, छात्रों ने मंत्री के आवास के अंदर, ईंट-पत्थर और जूते-चप्पल फेंके. छात्रों ने मंत्री आवास के बाहर लगी ओमप्रकाश राजभर के नाम की नेमप्लेट तक नोंच डाली. पुलिस को इन छात्रों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मंत्री के बयान से छात्रों का गुस्सा फूटा

ABVP का आरोप है कि मंत्री राजभर ने उनके संगठन खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. दरअसल बीते दिनों बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों, विशेषकर ABVP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इस लाठीचार्ज में कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ओमप्रकाश राजभर ने इसी लाठीचार्ज को सही ठहराते हुए ABVP के छात्रों को 'गुंडा' कह कर संबोधित किया था. उन्होंने कहा था 

ABVP के गुंडों पर पुलिस ने सही लाठी बरसाई.

मंत्री जी के इसी बयान पर ABVP के छात्र भड़क गए और उनके बयान को असंवेदनशील बताते हुए माफी की मांग करने लगे. 

सुभासपा के नेता का जवाब

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर के बाहर एबीवीपी के प्रदर्शन पर उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि  मंत्री के आवास पर जाकर कुछ छात्र संगठन उन्हें गाली दे रहे हैं. ये एक छात्र का परिचय नहीं हो सकता है. अरुण राजभर ने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित है. कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है. 

दोनों डिप्टी सीएम ने घायल कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक लाठीचार्ज मे घायल ABVP कार्यकर्ताओं से 2 अगस्त को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने KGMU अस्पताल में मुलाकात की थी. अगले दिन केशव मौर्य भी घायलों से मिलने पहुंचे थे. छात्रों से मुलाकात के बाद केशव मौर्य ने यूपी पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था

बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर किसी का हाथ-पैर तोड़ देना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. पुलिस की कार्रवाई बेहद बर्बर है. पुलिस की जिम्मेदारी शांति व्यवस्था बनाए रखने की है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलिस ने छात्रों के साथ बहुत गलत किया है. ABVP बेहद सांस्कारिक संगठन है और वह अपनी जिम्मेदारी समझता है. पुलिस को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. संगठन के छात्र यूनिवर्सिटी में अपनी वैध मांगों को यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने रख रहे थे. उन पर इस तरह की कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है.

वीडियो: कथावाचक से मारपीट पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से क्या पूछ लिया?

Advertisement