The Lallantop
Advertisement

ललित मोदी और माल्या लंदन में गा रहे गाना, लिरिक्स सुनकर आपका माथा गरम हो जाएगा!

Lalit Modi और Vijay Malya, दोनों पर करोड़ों रुपये के गबन के आरोप हैं, भारत में वांटेड हैं. लेकिन दोनों लंदन में पार्टी कर रहे हैं. गाना गा रहे- 'हमने जो किया... '

Advertisement
Lalit Modi Vijay Malya Viral Video
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
रवि सुमन
4 जुलाई 2025 (Updated: 4 जुलाई 2025, 03:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

करोड़ों रुपये के गबन के दो आरोपियों को लंदन में गाना गाते और मस्ती करते देखा गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Malya) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों एक पार्टी में प्रसिद्ध अमेरिकी गायक फ्रैंक सिनात्रा का क्लासिकल गाना ‘आई डिड इट माई वे’ गा रहे हैं. इसका मतलब हुआ- 'हमने ये सब अपने तरीके से किया'. 

इस पार्टी का आयोजन ललित मोदी ने किया था. IPL के पूर्व चेयरमैन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोनों के ऊपर पैसों की हेराफेरी के आरोप हैं. ललित मोदी ने लिखा है कि ये पार्टी उसके अपने घर में रखी गई थी, हर साल गर्मी में ऐसी ही पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस बार पार्टी में 310 लोग शामिल हुए थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी यहां मौजूद थे. उन्होंने ललित और माल्या के साथ वाली एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

Cris Gayle with Lalit Modi and Vijay Malya
क्रिस गेल की इंस्टा स्टोरी.
'शातिर चोरों को शर्म नहीं'

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुभाष नाम के यूजर ने लिखा है,

तुम सब, प्लीज भारत आओ.

lalit modi vijay mallya song
‘प्लीज भारत आओ.’

प्रेम ने लिखा है,

भारत का पैसा लौटा दो भाई साहब, यहां बहुत बेरोजगारी है.

vijay mallya sings in london
‘भारत का पैसा लौटा दो.’

एक अन्य यूजर ने व्यवस्था से अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा है,

देश लूटने के और देश के साथ गद्दारी करने के अपने ही मजे हैं. इतिहास रहा है कि ऐसे लोग हमेशा सफल ही रहते हैं.

lalit modi vijay mallya
यूजर ने अपनी नाराजगी दिखाई है.

आकाश नाम के यूजर ने लिखा है, 

नफरत करने वाले कहेंगे कि इस पार्टी को ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) और ‘बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया’ (BCCI) ने स्पॉन्सर किया है.

vijay mallya lalit modi party
एक यूजर ने SBI और BCCI का जिक्र किया है.

एक और यूजर ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए लिखा है,

शातिर चोरों को कोई शर्म नहीं है.

vijay mallya in london
कई यूजर ने अपना गुस्सा दिखाया है.

प्रेम मेहता ने व्यंग्य के अंदाज में लिखा है,

हर एक गाने के बाद आपको हमसे माफी मांगनी चाहिए.

liquor king vijay mallya arrested in london
‘हर गाने के बाद माफी मांगे ललित और माल्या.’

ये भी पढ़ें: ललित मोदी की 'चाल' काम ना आई! Vanuatu के पीएम ने उनका पासपोर्ट ही रद्द कर दिया

धोखाधड़ी और गबन के आरोपी हैं दोनों

2010 में IPL से सस्पेंड होने के बाद ललित मोदी इंग्लैंड में रह रहा है. उस पर बोली (बिड) लगाने में हेराफेरी करने और रिश्वत लेने के आरोप हैं. साथ ही वो मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों रुपये के गबन के लिए ‘विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम’ (FEMA) के उल्लंघन का भी आरोपी है. 

विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये का कर्जा न चुकाने का आरोप है. उस पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर 2017 में उसे लंदन में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो जमानत पर बाहर है. हाल ही में उसने एक पॉडकास्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: विजय माल्या के पॉडकास्ट पर ललित मोदी का समर्थन, IPL, RCB, अरुण जेटली पर क्या दावे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement