The Lallantop
Advertisement

टैक्स अधिकारी 8000 रुपये की घूस लेते धराई, फिर ACB की तस्वीर ने और मिट्टी पलीद कर दी

Hyderabad के ACB अधिकारियों ने बरामद 500-500 रुपये के नोटों को इस तरह पंखे की शक्ल में फैलाया जैसे बारात में दूल्हे के सिर पर सेहरा सजाया जाता है. घूस के नोटों के सेहरे के साथ बैठीं आरोपी अफसर का चेहरा शर्म से झुका हुआ था.

Advertisement
Lady Officer Arrested Bribe Hyderabad, Lady Officer, Anti Corruption, Hyderabad, Bribe, Telangana
हैदराबाद एंटी-करप्शन ने डिप्टी टैक्स अधिकारी एम सुधा को घूस लेते पकड़ा. (X @TelanganaACB)
pic
मौ. जिशान
8 जुलाई 2025 (Published: 11:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महिला डिप्टी स्टेट टैक्स ऑफिसर को 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेकिन इस मामूली रकम के साथ अधिकारी की शर्मनाक तस्वीर सोशल मीडिया पर जलालत की नजीर बन गई.

मंगलवार, 8 जुलाई को माधापुर में तैनात आरोपी महिला अफसर एम सुधा को ACB ने घूस लेते पकड़ा. आरोप है कि उस वक्त वो एक व्यापारी से जीएसटी रजिस्ट्रेशन की फाइल पास करने के एवज में घूस मांग रही थीं. जैसे ही रिश्वत की रकम ली, ACB ने धर दबोचा. मगर असली तमाशा तब हुआ जब गिरफ्तारी के बाद मीडिया के लिए तस्वीर तैयार की गई.

ACB अधिकारियों ने बरामद 500-500 रुपये के नोटों को इस तरह फैलाया जैसे बारात में दूल्हे के सिर पर सेहरा सजाया जाता है. घूस के नोटों के ‘सेहरे’ के साथ बैठीं आरोपी अफसर का चेहरा शर्म से झुका हुआ था, मानो खुद ही अपनी करतूत पर अफसोस कर रही हों.

सामने मेज पर रखे नोट और तीन बोतलों से ऐसी तस्वीर कैद की गई कि भ्रष्टाचार की भद्दी मिसाल बन गई. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सौम्या रानी नाम की एक यूजर ने लिखा,

"ये सिर्फ 8,000 रुपये हैं. वो एक स्टेट टैक्स ऑफिसर है. ये उसके लिए बहुत ज्यादा है. आम तौर पर ऐसे अधिकारी लाखों में रिश्वत लेते हैं."

हालांकि, सोमिना गणेश नामक यूजर ने इस तस्वीर पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा,

"ACB टीम मेरी निजी राय है कि इस तरह के पोस्ट और फोटो की जरूरत नहीं है. सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले विभाग के रूप में, सार्वजनिक रूप से गलत काम करने वालों की निंदा करना सभ्य नहीं है. यह कानून और आपके अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वे कार्रवाई का तरीका तय करें. लेकिन सुधार का मौका भी दिया जा सकता है."

इससे पहले 7 जुलाई को ACB अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में डिप्टी तहसीलदार को गिरफ्तार किया था. शेख जावेद नागरिक आपूर्ति विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे. उन्होंने तीन जब्त गाड़ियों की पंचनामा रिपोर्ट जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.

ACB ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो 1064 पर कॉल करें या वॉट्सऐप नंबर 9440446106 पर शिकायत दर्ज कराएं. शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

वीडियो: खेमका मर्डर केस में आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement