The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ladakh boulder hits army vehicle Lieutenant Colonel and Soldier death

लद्दाख में सेना की गाड़ी पर गिरी भारी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 सैनिकों की मौत, 3 घायल

Boulder Hits Military Vehicle In Ladakh: मृतक जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और सैनिक लांस दफादार दलजीत सिंह शामिल हैं. दोनों क्षेत्र में ऑपरेट करने वाली एक यूनिट का हिस्सा थे.

Advertisement
boulder hits army vehicle in Ladakh
लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और सैनिक लांस दफादार दलजीत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई है. (फोटो- X/@firefurycorps)
pic
हरीश
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 07:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लद्दाख में सेना के काफिले की एक गाड़ी पर चट्टान गिरने से दो सैन्य कर्मियों की जान चली गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गए. मृतकों में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और सैनिक लांस दफादार दलजीत सिंह शामिल हैं. घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया गया कि सेना का काफिला बुधवार, 30 जुलाई को दुरबुक से चोंगटास ट्रेनिंग पर जा रहा था. तभी सुबह करीब 11:30 बजे उनकी एक गाड़ी पर बड़ा सा पत्थर गिर गया.

लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और सैनिक लांस दफादार दलजीत सिंह शामिल हैं. दोनों इस इलाके में ऑपरेट करने वाली एक सैन्य यूनिट का हिस्सा थे. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़े हुए दिखे. वहां मौजूद अन्य सैनिक गाड़ी के आसपास पड़े पत्थर के टुकड़ों को हटाते दिख रहे हैं.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, घायलों में 2 मेजर और 1 कैप्टन हैं. अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही तत्काल बचाव अभियान चलाया गया. घायल सैनिकों को लेह के 153 जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 

इस हादसे के बाद भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने मृतक सैनिकों को श्रद्धांजलि दी,

उत्तरी कमान के सभी रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, दो की मौत

वहीं, भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने श्रद्धांजलि देते हुए ल‍िखा,

30 जुलाई 2025 को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मंकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह को GOC, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और सभी रैंक्स श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस दुख की घड़ी में हम शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान अब भी जारी है. सेना ने काफिले की आवाजाही या इसमें शामिल अन्य घायल सैनिकों के बारे में डिटेल जानकारी जारी नहीं की है.

वीडियो: तारीख: कहानी उन सैनिकों की जो अपने ही घाव पर पेशाब करते थे

Advertisement