The Lallantop
Advertisement

कोटा में मैकेनिक की हत्या पर बवाल, आगजनी, आरोपी के घर-दुकान पर बुलडोजर चला

Kota Murder: मृतक संदीप शर्मा एक मैकेनिक था और इलाके का जाना-पहचाना नाम था, जबकि आरोपी अतीक अहमद का आपराधिक इतिहास है. प्रशासन ने शाम को आरोपी के मकान और दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
Kota Murder
हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया. (India Today)
pic
चेतन गुर्जर
font-size
Small
Medium
Large
18 मई 2025 (Published: 11:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kota Rajasthan Murder: राजस्थान के कोटा जिले में एक युवक ही हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी अतीक अहमद के परिजनों की कच्ची दुकान में आग लगा दी. सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया और दरा-सांगोद मार्ग को भी पूरी तरह से जाम कर दिया. वहीं, प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए शाम को आरोपी के मकान और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कोटा की सांगोद विधानसभा में कनवास कस्बे का है. रविवार, 18 मई को संदीप शर्मा नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया था.

बताया जा रहा है कि आरोपी अतीक अहमद एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. हत्या के बाद लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया गया और दरा-सांगोद मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. मौके पर ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और पूरे कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

पुलिस के अनुसार, आरोपी अतीक अहमद पहले भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग कर चुका है. वो शराब ठेके पर लूट की घटनाओं में भी शामिल रहा है। वहीं, मृतक संदीप शर्मा एक मैकेनिक था और इलाके का जाना-पहचाना नाम था.

मृतक के परिजनों ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने मांग की कि आरोपी को या तो एनकाउंटर में मारा जाए या फिर जनता को सौंप दिया जाए. मृतक के शव को सड़क पर रखकर हजारों ग्रामीण प्रदर्शन किया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने शाम को आरोपी अतीक अहमद के कनवास पुराने थाने के पास मौजूद मकान पर बुलडोजर चला दिया. इसके अलावा चमन चौराहे के पास उसके मकान और दुकानों को भी बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया.

वीडियो: नाराजगी खत्म... मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement