The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kota man brutally assaults mother over property dispute video viral

मकान बेटी को दे दिया तो बड़े बेटे ने 65 साल की मां को बालों से खींचा, फिर चप्पल से मारा

आरोपी का अपने परिवार से संपत्ति को लेकर विवाद था. इसी बात पर 65 साल की बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया.

Advertisement
kota man brutally assaults mother over property dispute video viral
एक शख्स ने अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
25 जुलाई 2025 (Published: 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के कोटा जिले में एक शख्स का अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी का अपने परिवार से संपत्ति को विवाद था. आरोप है कि इसी बात पर उसने 65 साल की मां पर हमला कर दिया. आरोपी ने पीड़िता को पहले थप्पड़ मारा. फिर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद बाल खींचे, गला दबाया और लात-घूंसे मारे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने उसे जमानत दे दी. 

इंडिया टुडे से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कोटा के अनंतपुरा इलाके का है. पीड़िता का नाम संतोष बाई है. पुलिस ने बताया कि संतोष बाई के दो बेटे और एक बेटी है. परिवार में कलह के चलते वो अपने पति, छोटे बेटे और बहू के साथ बेटी के फ्लैट पर रह रही थी. आरोप है कि 20 जुलाई को पीड़िता का बड़ा बेटा दीपू मां के पास पहुंचा और गेट पर जोर-जोर से लात मारने लगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक दीपू ने गेट खुलते ही घर के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस पर पीड़िता की छोटी बहू घटना का वीडियो बनाने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी सोफे पर मां को जोर से पकड़कर बैठा है. इसके बाद वह मां को थप्पड़ मारता है. फिर बुज़ुर्ग मां को जमीन पर पटक देता है.

जब वह गिर जाती हैं तो लातों से मारता है. बाल पकड़कर खींचता है. इसके बाद आरोपी चप्पल निकालकर पिटाई करता है. घर पर मौजूद बच्चे चिल्लाते दिखते हैं. वहीं बहू भी बार-बार बचाने की कोशिश करती है, लेकिन आरोपी लगातार हमला करता रहता है.

बाद में महिला के पति रामनारायण मेहरा ने बताया कि कोटा के विनोबा भावे नगर में उनका पुश्तैनी मकान है. पहले इसी मकान में वे अपनी पत्नी, दोनों बेटों और उनके परिवारों के साथ रहते थे. लेकिन बड़े बेटे दीपू मेहरा की रोज-रोज की लड़ाई-झगड़ों से तंग आकर उन्होंने मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक दीपू अब भी उसी मकान में रह रहा है. बुजुर्ग पिता ने आगे बताया कि उसकी बेटी ने अनंतपुरा क्षेत्र में एक फ्लैट खरीद लिया था. घर में हो रहे झगड़ों से परेशान होकर वह और उनकी पत्नी बेटी के उसी फ्लैट में शिफ्ट हो गए. जहां अब पूरा परिवार रहता है.

मामले को लेकर CI भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाद में उसकी जमानत हो गई. वहीं दीपू ने कहा कि मामला पारिवारिक है. संपत्ति विवाद के चलते वह बहुत परेशान रह रहा था. जिसकी वजह से गुस्से में आकर अपनी मां पर हमला कर दिया.  

वीडियो: मां ने दिया बच्चों को जहर, पुलिस ने बताई ये वजह

Advertisement