The Lallantop
Advertisement

कोलकाता रेप केस में एक नहीं दो आरोपियों ने अपने फोन से बनाया था वीडियो

Kolkata Gang Rape Case में पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस क्रूर घटना को कैमरे में कैद करने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने माना है कि वीडियो बनाने और तस्वीरें खींचने का उनका मकसद पीड़िता को ब्लैकमेल करना था.

Advertisement
Kolkata Gang Rape Case mamata banerjee west bengal
कोलकाता गैंग रेप केस के विरोध में बीजेपी ने मशाल जुलूस निकाला. (एक्स ग्रैब)
pic
राजेश साहा
font-size
Small
Medium
Large
30 जून 2025 (Published: 01:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता गैंग रेप केस (Kolkata Gang Rape Case) में आरोपियों से रात भर की पूछताछ के बाद एक और खुलासा हुआ है. जांच अधिकारियों के मुताबिक, एक नहीं बल्कि दो आरोपियों ने अपने मोबाइल से लॉ स्टूडेंट के यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाया था.

इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि कॉलेज की छात्रा के साथ रेप करते वक्त मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने खुद अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया. इसके साथ ही बाहर खड़े दूसरे आरोपी ने सिक्योरिटी गार्ड के कमरे की खिड़की के बाहर से अपने मोबाइल फोन से रेप का वीडियो बनाया.  

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध के दौरान पीड़िता की कुछ तस्वीरें भी खींची गई थीं. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस क्रूर घटना को कैमरे में कैद करने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने माना है कि वीडियो बनाने और तस्वीरें खींचने का उनका मकसद पीड़िता को ब्लैकमेल करना था.

महिला आयोग ने लगाया आरोप

29 जून को राष्ट्रीय महिला आयोग की मेंबर अर्चना मजूमदार ने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज कैंपस का दौरा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है. और पुलिस महिला आयोग की टीम के साथ पूरा सहयोग नहीं कर रही है.

बीजेपी ने निकाला कन्या सुरक्षा मार्च 

बीजेपी ने कोलकाता गैंग रेप केस के विरोध में बीजेपी ने 29 जून की शाम को कोलकाता में कन्या सुरक्षा मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी कर रहे थे. रैली में बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में मशाल थामे चल रहे थे.

ये भी पढ़ें - कोलकाता रेप केस: पीड़िता को कॉलेज गेट से घसीटते हुए ले गए आरोपी, CCTV में सब पता चल गया

बीजेपी की जांच समिति बंगाल जाएगी

30 जून को बीजेपी की चार सदस्यीय जांच कमेटी दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना हुई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कमेटी का गठन किया है. इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और मीनाक्षी लेखी के अलावा सांसद बिप्लव देव और मनन मिश्रा को शामिल किया गया है. यह कमेटी कॉलेज का दौरा करेगी. और इसके बाद जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेगी.

वीडियो: कोलकाता गैंगरेप के मामले पर महुआ मोइत्रा से भिड़ गए कल्याण बैनर्जी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement