The Lallantop
Advertisement

24 घंटे में एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट में खराबी, कोलकाता में यात्रियों को रातभर झेलनी पड़ी मुसीबत

Air India flight AI180: लगभग 5.20 बजे यानी क़रीब 4.30 घंटे बाद फ़्लाइट में एक घोषणा की गई. जिसमें सभी यात्रियों को फ़्लाइट से उतरने के लिए कहा गया. घटना स्थल का एक वीडियो भी आया है. क्या दिखा वीडियो में?

Advertisement
Air India flight AI180
एक इंजन में ख़राबी के चलते यात्रियों को उतार दिया गया. (फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
17 जून 2025 (Published: 08:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया की एक फ़्लाइट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही थी. लेकिन फ़्लाइट में बैठे यात्रियों को कोलकाता में उतरना पड़ा है. वजह, फ़्लाइट के एक इंजन में आई ‘तकनीकी ख़राबी’. प्लेन के कैप्टन का कहना है कि ये फ़ैसला सुरक्षा कारणों के लिहाज से लिया गया है. एयर इंडिया की 24 घंटे के अंदर ये दूसरी फ़्लाइट थी, जिसे ‘तकनीकी ख़राबी’ के चलते रुकना पड़ा.

फ़्लाइट का नंबर है, AI180. इसे सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई पहुंचना था. ऐसे में फ़्लाइट 17 जून की रात क़रीब 12.45 में कोलकाता पहुंची. इसे 2 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था. लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई.

लगभग 5.20 बजे यानी क़रीब 4.30 घंटे बाद फ़्लाइट में एक घोषणा की गई. जिसमें सभी यात्रियों को फ़्लाइट से उतरने के लिए कहा गया. घटना स्थल का एक वीडियो भी आया है. जिसमें एयर इंडिया की फ़्लाइट का बायां इंजन कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ दिखाया गया है. जबकि ग्राउंड स्टाफ उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. क्योंकि फ़्लाइट ‘तकनीकी ख़राबी’ के बाद पड़ा हुआ है.

Image
फ़्लाइट के बाएं इंजन के पास निरीक्षण करते कर्मचारी. (फ़ोटो- PTI)

ये भी पढ़ें- हज यात्रियों से भरी फ्लाइट में तकनीकी ख़राबी!

Hong Kong में भी रुकी Air India की फ़्लाइट

16 जून की सुबह एयर इंडिया की एक फ़्लाइट ने उड़ान भरी. फ़्लाइट हांगकांग से दिल्ली आ रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद पायलट ने हांगकांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया. और, एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने की मांग की. पायलट को फ्लाइट में कुछ तकनीकी समस्या की आशंका थी. बाद में फ़्लाइट के पायलट और ATC के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया. जिसमें पायलट ATC से कहते हैं- ‘हम आगे नहीं जाना चाहते.’

जो विमान हांगकांग में उतरा, वो भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था. वही मॉडल, जो 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया था. एयर इंडिया की AI 315 फ़्लाइट ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए, हांगकांग के करीब रहने की अनुमति मांगी. फिर उसने हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौटने का फ़ैसला किया.

वीडियो: एयर इंडिया के एक और ड्रीमलाइनर में आई गड़बड़ी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement