The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lucknow airport saudia airlines plane Sparks from the wheels of a flight Haj pilgrims

हज यात्रियों से भरी फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट की सूझ-बूझ से बची 250 जानें

Lucknow Airport पर लैंडिंग के दौरान Saudia Airlines के प्लेन के पहिये से धुआं और चिंगारी निकलने लगी. जिसके बाद पायलट ने प्लेन को रोककर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और प्लेन को टैक्सीवे पर ले जाया गया.

Advertisement
Lucknow airport saudia airlines plane Sparks from the wheels of a flight Haj pilgrims
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है (फोटो: आजतक)
pic
समर्थ श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
16 जून 2025 (Published: 11:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के प्लेन के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई. जिससे लैंडिंग के दौरान फ्लाइट के पहिए से धुआं और चिंगारी निकलने लगा. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की फायर टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पा लिया. साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी एयरलाइंस का प्लेन SV-3112 शनिवार, 14 जून को रात 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था. प्लेन में 250 हज यात्री सवार थे. ये प्लेन 15 जून की सुबह 6:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग के बाद बाएं पहिये से धुआं और चिंगारी निकलती देखी गई. जिसके बाद पायलट ने प्लेन को रोककर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया. इसके बाद प्लेन को टैक्सीवे पर ले जाया गया. जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

इसके बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और पानी का इस्तेमाल करके 20 मिनट के अंदर स्थिति पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज हो गया था. इस समस्या के बावजूद पायलट ने प्लेन को सुरक्षित रूप से लैंड करने में कामयाबी हासिल की. ​​इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों ने बताया कि अगर यह घटना टेकऑफ के दौरान हुई होती तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. लेकिन, पायलट की सूझ-बूझ ने बड़े हादसे को टाल दिया. ये प्लेन जेद्दा से 250 हज यात्रियों को लेकर आया था और इसे खाली सऊदी अरब वापस लौटना था.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश क्यों हुआ? 3 महीने में आएगी जांच रिपोर्ट, सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

इससे पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था. जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. फ्लाइट ‘AI171’ ने गुरुवार, 12 जून की दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद प्लेन एयरपोर्ट के पास एक सरकारी हॉस्पिटल के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. यह हादसा पिछले चार दशकों में किसी भारतीय एयरलाइन से जुड़ा सबसे खराब प्लेन हादसा था, जिसके चलते प्लेन में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी.

वीडियो: Air India प्लेन क्रैश: मेस में खाना खाते MBBS स्टूडेंट Aryan Rajput की गई जान

Advertisement