The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Audio of Air India flight Pilot that returned to Hong Kong Don't want to continue

हांगकांग पहुंचते ही एयर इंडिया विमान का पायलट बोला- 'हमें आगे नहीं जाना'

जिस विमान की हांगकांग में इमरजेंसी लैंडिंग हुई वह भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था. वही मॉडल जो 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया.

Advertisement
air india
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया का ये तीसरा ड्रीमलाइनर विमान है जो बीच रास्ते लौटना पड़ा. (India Today)
pic
सौरभ
16 जून 2025 (Published: 09:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हांगकांग से एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली आ रही थी. 16 जून की सुबह फ्लाइट ने उड़ान भरी. लेकिन थोड़ी देर बाद पायलट ने हांगकांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने की मांग की. पायलट को फ्लाइट में कुछ तकनीकी समस्या की आशंका थी. अब इस फ्लाइट के पायलट और ATC के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है. पायलट ATC से कहते हैं- 'हम आगे नहीं जाना चाहते.'

जो विमान हांगकांग में उतरा वह भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था. वही मॉडल जो 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. एयर इंडिया के AI 315 विमान ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए हांगकांग के करीब रहने की अनुमति मांगी और फिर हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौटने का फैसला किया.

पायलट ने ATC से कहा, 

"तकनीकी कारणों से हम हांगकांग के करीब रहना चाहेंगे. शायद, समस्या सुलझाने के बाद हम वापस लौटकर हांगकांग में उतरेंगे. हम आगे नहीं जाना चाहते."

फ्लाइटराडार24 के डेटा के अनुसार, यह उड़ान सुबह लगभग 9:30 बजे (IST) हांगकांग से उड़ी और 90 मिनट के भीतर वापस हवाई अड्डे पर लौट आई.

घटना को लेकर एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा,

"16 जून 2025 को हांगकांग से दिल्ली जा रही उड़ान AI315 को उड़ान भरने के कुछ समय बाद तकनीकी खराबी के कारण हांगकांग वापस लौटना पड़ा. विमान सुरक्षित रूप से हांगकांग में उतरा और सावधानी के तौर पर इसकी जांच की जा रही है."

उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

हांगकांग-दिल्ली फ्लाइट का वापस लौटना बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से जुड़ा दूसरा मामला है. इससे पहले AI 171 की दुर्घटना हुई थी. 15 जून को एक और बोइंग 787- 8 ड्रीमलाइनर ब्रिटिश एयरवेज की चेन्नई जाने वाली फ्लाइट थी. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण लंदन वापस लौट आई थी.

वीडियो: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद बोइंग पर उठे सवाल, इन 5 डॉक्यूमेंट्री ने कैसे किया था एक्सपोज

Advertisement