The Lallantop
Advertisement

चोर ने जरूरत भर के ही पैसे चुराए, लेटर लिखा- 'माफी चाहता हूं, 6 महीने में लौटा दूंगा'

MP Thief Leaves Apology Letter: चोर ने रामनवमी यानी 6-7 अप्रैल की दरम्यानी रात घटना को अंजाम दिया. दुकान के मालिक ने बताया है कि उसने एक बैग में 2.84 लाख रुपये रखे थे. जिसमें से क़रीब 2.45 लाख रुपये चोरी हो गए. जबकि 38,000 रुपये बचे हुए थे.

Advertisement
Man Leaves Apology Letter
जुजर अली बोहरा के दुकान में चोरी की ये घटना हुई है. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
8 अप्रैल 2025 (Published: 02:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ज़रूरत क्या नहीं करा देती. मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले में एक शख़्स ने दुकान से क़रीब ढाई लाख रुपये चुरा लिये (Khargone Thief Leaves Apology Letter). इसके बाद उसने जो किया, वो सुर्खियों में है. पुलिस ने बताया कि चोर ने एक टाइप किया हुआ लेटर छोड़ा है. 

इस लेटर में उसने रामनवमी के दिन की गई इस ‘हरकत’ के लिए माफ़ी मांगी. कर्ज से जूझने और लेनदारों की तरफ़ से लगातार परेशान किए जाने के बारे में बताया. साथ ही, छह महीने में रकम लौटाने का वादा किया है. उसने दुकानदार को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया है.

खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीदार मोहल्ले में मौजूद दुकान में ये चोरी हुई. दुकानदार का नाम, जुजर अली बोहरा. चोर ने रामनवमी यानी 6-7 अप्रैल की दरम्यानी रात घटना को अंजाम दिया. दुकानदार जुजर अली ने बताया कि उन्होंने एक बैग में 2.84 लाख रुपये रखे थे. जिसमें से क़रीब 2.45 लाख रुपये चोरी हो गए. जबकि 38,000 रुपये बचे हुए थे.

कोतवाली पुलिस स्टेशन के असिसटेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) अरशद खान ने चोर के लेटर के बारे में जानकारी दी है. चोर ने इस लेटर में लिखा,

जुजर (दुकानदार) भाई, मैं आपसे माफ़ी मांगता हूं. मैं आपके मोहल्ले का ही हूं. आप मुझे अच्छे से जानते हैं. मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा. लेकिन मुझे थोड़ा समय लगेगा. मैंने आपको तीन-चार दिन पहले, आपकी दुकान पर पैसे गिनते देखा था. तब से आपको देख रहा था.

चोर ने आगे लिखा,

अगर मैंने पैसे नहीं चुराए, तो मुझे जेल हो जाएगी. इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर के पैसे ले रहा हूं. मैं बहुत मजबूर हूं. आप चाहें, तो 6 महीने बाद मुझे पुलिस को सौंप देना.

thief letter
चोर का छोड़ा गया लेटर.

बताया गया कि उसने छह महीने में पैसे लौटाने का वादा किया है. उसने कहा है कि दुकान मालिक तब उसे पुलिस को सौंपने के लिए स्वतंत्र है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी पता चलेगा, उसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

वीडियो: जूता चोरी की रस्म थाने तक कैसे पहुंची?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement