केरल के SAI हॉस्टल में दो स्पोर्ट्स ट्रेनी लड़कियों ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
सुबह हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने जब देखा कि दोनों लड़कियां ट्रेनिंग के लिए नहीं निकलीं, तो उन्होंने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया. लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला.

केरल के कोल्लम में स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के हॉस्टल में दो स्पोर्ट्स ट्रेनी लड़कियों ने सुसाइड कर लिया. इसमें से एक क्लास 12वीं में पढ़ रही थी. और दूसरी लड़की 10वीं क्लास की थी. पुलिस ने मामला सामने आते ही इसकी जांच तेज कर दी है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों के सुसाइड की जानकारी गुरुवार, 15 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे सामने आई. जब हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियों ने देखा कि दोनों ट्रेनी सुबह के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुईं. मृतक लड़कियों की पहचान सैंड्रा (17 वर्ष) और वैष्णवी (15 वर्ष) के रूप में हुई. सैंड्रा कोझिकोड जिले की रहने वाली थीं और एथलेटिक्स में ट्रेनिंग ले रही थीं. वो प्लस टू की छात्रा थीं. वहीं वैष्णवी तिरुवनंतपुरम जिले से थीं और कबड्डी खिलाड़ी थीं. वो क्लास 10 में पढ़ रही थीं.
पुलिस के अनुसार, वैष्णवी का कमरा सैंड्रा के कमरे से अलग था. लेकिन बुधवार, 14 जनवरी की रात वो सैंड्रा के कमरे में रुकी थीं. सुबह हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने जब देखा कि दोनों ट्रेनिंग के लिए नहीं निकलीं, तो उन्होंने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया. लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार हॉस्टल अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोनों लड़कियां मृत मिलीं.
ये भी पढ़ें- 9 लाख 90 हजार का ठेका, 50 हजार की मूर्ति लगा दी, कलेक्टर-विधायक लोकार्पण करके भी चले गए
कोल्लम ईस्ट पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का मानना है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जांच के दौरान हॉस्टल में रहने वाली अन्य ट्रेनी लड़कियों, कोच और दोनों लड़कियों के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
वीडियो: प्रिंसिपल ऑफिस में 8वीं क्लास के छात्र ने 52 बार 'सॉरी' बोला, फिर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा

.webp?width=60)

