The Lallantop
Advertisement

टीला ढहने से 5 महिलाओं की मौत, घर की लिपाई-पुताई के लिए खोद रही थीं मिट्टी

Uttar Pradesh: गांव की महिलाएं घर की लिपाई-पुताई करने के लिए मिट्टी खोदने के लिए गई हुई थीं. यहां सरकारी तालाब में मिट्टी खोदते वक्त महिलाएं गहरे गड्ढे में चली गई थीं. तभी अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और मलबे में सभी लोग दब गए.

Advertisement
Kaushambi earthen mound collapsed 5 women died and 4 were injured in Uttar Pradesh
मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई (फोटो: आजतक)
pic
अखिलेश कुमार
font-size
Small
Medium
Large
28 अप्रैल 2025 (Published: 11:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर-प्रदेश के कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई (Earthen Mound Collapsed). जिनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम और एंबुलेंस पहुंची. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने पांच महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों का इलाज जारी है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव का है. यहां सोमवार, 28 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव की महिलाएं घर की लिपाई-पुताई करने के लिए मिट्टी खोदने के लिए गई हुई थीं. यहां सरकारी तालाब में मिट्टी खोदते वक्त महिलाएं गहरे गड्ढे में चली गई थी. तभी अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और मलबे में सभी लोग दब गए. चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला. चिकित्सकों ने संगीता, ममता,कछरही, उमा उर्फ सुमन, खुशी को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं सपना, सुग्गन, मैना देवी एवं एक अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. 

ये भी पढ़ें: हड़प्पा काल की साइट पर रिसर्च करने गई थी IIT दिल्ली की छात्रा, मिट्टी ढहने से मौत हो गई

हादसे की खबर मिलते ही DM मधुसूदन हुलगी भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल-चाल लिया. वहीं, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया,

कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में कुछ लोग मिट्टी खोदने गए थे. मिट्टी खुदाई के दौरान दब गए हैं. पांच लोग मर गए हैं. चार लोग घायल हैं. पांच टीमें लगाई गई है. सभी सूचनाएं ले ली गई है. 

उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों को ‘कृषक दुर्घटना योजना’ के तहत कवर किया जाएगा. जो मृतक हैं उनके परिजनों की पूरी सहायता की जाएगी. इसके अलावा सभी घायलों का पूरा इलाज सरकारी योजनाओं से दिया जाएगा.

वीडियो: UP चुनाव: मिट्टी के बर्तन बनाते कुम्हार ने कहा, अपने बच्चों को ये नहीं सिखाना चाहते

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement