'फ्री अनाज लोगे तो सड़क नहीं बनेगी' सलाहकार ने ऐसा बोला कि मुख्यमंत्री को देनी पड़ गई सफाई
Karnataka के CM सिद्धारमैया के आर्थिक सलाहकार बसवराज राय रेड्डी ने लोगों से फ्री अनाज को लेकर ऐसी बातें बोल दीं कि उनका वीडियो वायरल हो गया. BJP ने बड़े आरोप लगा दिए. फिर मुख्यमंत्री को खुद सामने आने पड़ा.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के करीबी सहयोगी बसवराज राय रेड्डी (Basavaraj Reddy) के एक बयान ने राज्य में बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को अगर सड़कें चाहिए तो चुनावी गारंटी के रूप में अनाज की मांग छोड़नी पड़ेगी. बसवराज मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार और कांग्रेस विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बयान को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. मामले पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की भी प्रतिक्रिया आई है.
बसवराज रेड्डी ने कहा क्या?बसवराज रेड्डी अपने निर्वाचन क्षेत्र येलबुर्गा में एक स्कूल के भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कन्नड़ भाषा में कहा,
अगर आप ये कहें कि आपको चावल या कुछ और नहीं चाहिए, और सिर्फ गांव की सड़कें बनवानी चाहिए, तो हम वो भी करेंगे. मैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सलाह दूंगा कि वो ये सब (अनाज) देना बंद करें. क्योंकि लोग ऐसा ही करने को कह रहे हैं. क्या मुझे उन्हें ये बताना चाहिए? मैं सुझाव के साथ मुख्यमंत्री को आपका नाम भी बताऊंगा.
सीएम के आर्थिक सलाहकार ने आगे कहा,
BJP ने उठाए सवालअगर आप पक्की सड़क या स्कूल चाहते हैं, तो समझ लीजिए कि सबकुछ एक बार में नहीं हो सकता. आपको ये स्पष्ट करना होगा कि आप दूसरे लाभ नहीं चाहते, ये सब बंद कर दिया जाए. अगर आप हमसे सड़क बनाने को कहेंगे, तो हम सड़क बनाएंगे. अगर आप कहेंगे, मंदिर बनाओ, तो हम सिर्फ मंदिर बनाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास जो पैसे हैं, उन्हीं में से कटौती करके ये सब करना होगा.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर दिवालिया होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है,
बसवराज राय रेड्डी ने कहा है कि अगर आप अपने गांव या तहसील में सड़क चाहते हैं, तो (चुनावी) गारंटी नहीं मिलेगी. कल इधर भी एक विधायक ने ऐसा ही बयान दिया है कि आपको गारंटी दिया गया है इसलिए सड़कें वगैरह नहीं बना सकते. स्वयं राज्य के गृह मंत्री ने बोला है कि उनके पास पैसा नहीं है.
जोशी ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि राज्य सरकार दिवालिया हो गई है और वो न तो ठीक से गारंटी दे पा रही है और न ही सड़कें बना रही है. इसको लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: डीके शिवकुमार-सिद्धारमैया के बीच सब ठीक! फिर 'दूत' रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक क्यों गए?
सीएम सिद्धारमैया की सफाईमामले पर बवाल मचने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है,
गारंटी योजनाओं को बदलने का सवाल ही नहीं है. ये गरीबों और सभी जातियों के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं हैं. इनका उद्देश्य गरीबों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. इसलिए इन्हें बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.
इस बार, हम गांव की सड़कों सहित अन्य सड़कों के लिए विधायकों को कुछ धन आवंटित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा और जेडी(एस) विधायकों को भी विकास कार्यों के लिए अनुदान दिया जाएगा.
वीडियो: बेंगलुरू की भगदड़ पर क्या बोले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया?