The Lallantop
Advertisement

CM सिद्दारमैया के आर्थिक सलाहकार ने कर्नाटक को बताया 'करप्ट नंबर वन', फिर दी सफाई

कोप्पल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बसवराज रायरेड्डी ने कहा था, “चाहे सत्ता में कोई भी हो, भ्रष्टाचार व्यापक है. भ्रष्टाचार में कर्नाटक पहले नंबर पर है.”

Advertisement
karnataka number one in corruption says cm siddaramaiah economic advisor basavaraj raireddy
बसवराज रायरेड्डी ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार में नंबर वन कहा था. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
9 अप्रैल 2025 (Published: 12:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के आर्थिक सलाहकार बसवराज रायरेड्डी ने मंगलवार, 8 अप्रैल को राज्य को ‘भ्रष्टाचार में नंबर वन’ कहा था. अब मामले में उनकी सफाई आई है. उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके और संदर्भ से अलग करके पेश किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके कहने का आशय किसी एक सरकार की ओर नहीं था, बल्कि यह टिप्पणी पूरे सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर थी.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोप्पल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बसवराज रायरेड्डी ने कहा था, “चाहे सत्ता में कोई भी हो, भ्रष्टाचार व्यापक है. भ्रष्टाचार में कर्नाटक पहले नंबर पर है.” इसके बाद बुधवार, 9 अप्रैल को उनकी सफाई आई. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य और सही बात है. यह केवल कर्नाटक नहीं, बल्कि पूरे भारत की स्थिति को दर्शाता है.

रायरेड्डी ने आगे कहा, “मैंने कहा कि सिद्दारमैया सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन कर्नाटक के कल्याण क्षेत्र में कुछ भ्रष्टाचार है. इससे यह सिद्ध नहीं होता कि सरकार ही दोषी है. यह पूरे सिस्टम की बात है. मैंने सदन में और सीधे मुख्यमंत्री के सामने ऐसी कुछ चिंताएं उठाई भी थीं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश न किया जाए. मैं पहले भी कह चुका हूं कि राजस्व पैदा करने वाले विभागों में सिफारिश आधारित तबादलों को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना करता हूं.”

रायरेड्डी ने कहा कि कर्नाटक को भ्रष्ट बनाने में पहले की सरकारों का योगदान है. उन्होंने कहा, “हमें प्रशासन में और अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता है. आबकारी, वाणिज्यिक कर और परिवहन जैसे विभाग भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. मुख्यमंत्री ने इसे साफ करने के लिए एक साहसिक कदम उठाया है.” सीएम के सलाहकार ने कहा कि भ्रष्टाचार है, लेकिन इसे साबित करना कठिन है.

वीडियो: 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं' यौन उत्पीड़न पर कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement