The Lallantop
Advertisement

'सैकड़ों लाशें दफनाई...', कर्नाटक में सफाईकर्मी ने महिलाओं-बच्चियों के रेप-हत्या की कहानी खोल दी

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 1995 से 2014 तक धर्मस्थल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था. इस दौरान उन्हें कई क्रूर हत्याओं के बाद शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था.

Advertisement
karnataka ex sanitation worker claims he was forced to bury bodies of abused girls in dharmasthala
सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 जुलाई 2025 (Updated: 6 जुलाई 2025, 11:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल में एक पूर्व सफाई कर्मचारी ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने पुलिस से एक लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें करीब एक दशक तक कई महिलाओं और बच्चियों की लाशें जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने दावा कि उनके सामने क्रूर तरीके से कई हत्याओं को अंजाम दिया था. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 1995 से 2014 तक धर्मस्थल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था. इस दौरान उन्हें कई क्रूर हत्याओं के बाद शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था. उन्होंने शिकायत में आगे बताया कि जिन शवों को दफनाया गया. उनमें कम उम्र की लड़कियां शामिल थीं. शवों को देखने पर पता चला कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. पत्र में आगे दावा किया गया कि इसके बाद उनका गला घोंटा गया था.

पूर्व सफाई कर्मचारी ने आगे दावा किया, 

"मैंने सैकड़ों लाशों को दफनाया है, लेकिन उनका सही तरीके से अंतिम संस्कार नहीं हुआ. अब मुझे बहुत पछतावा हो रहा है. मैं मानता हूं कि हर किसी को मरने के बाद सम्मान के साथ विदाई मिलनी चाहिए."

उन्होंने आगे बताया कि साल 1998 में जब उसने शवों को दफनाने से इनकार कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को देने की बात की तो उनके सुपरवाइज़र ने पिटाई की कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. उसने आगे बताया कि धर्मस्थल गांव के आसपास कई जगहों पर इन शवों के दफनाया गया है. इसके अलावा डीजल का इस्तेमाल कर कुछ शवों को जलाया भी गया है.

उसने आगे बताया कि साल 2014 में उसके परिवार की एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न हुआ. तब पूरा परिवार गांव छोड़कर चला गया. वह पड़ोसी राज्य में जाकर रहने लगा. उसने कहा कि इसके पीछे ‘शक्तिशाली लोग’ शामिल थे. यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा दी जाती है, तो वह उनकी पहचान उजागर करेगा.

फिलहाल पुलिस ने मामले में बीती 3 जुलाई को FIR दर्ज कर ली है. धर्मस्थल पुलिस का कहना है कि वह शिकायत की गहराई से जांच कर रही है. और कथित दफन स्थलों पर खुदाई के लिए अदालत से अनुमति लेने की योजना बना रही है. पुलिस ने आगे कहा कि शिकायत गंभीर है. वह इसके पीछे के सभी पहलुओं पर जांच करेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो शवों को बाहर निकालने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जाएगी.

 

वीडियो: पुणे रेप केस में नया खुलासा, पुलिस जांच में पीड़िता के दावे झुठे निकले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement