The Lallantop
Advertisement

बाढ़ से बेहाल हिमाचल से कंगना रनौत गायब, जयराम ठाकुर ने तंज कसा तो बोलीं- 'आप ही ने रोका था'

हिमाचल प्रदेश में बाढ़-बारिश से हालात बेहद खराब बताए जा रहे हैं. अब तक करीब 70 लोगों की मौत की खबर है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने दावा किया है कि 700 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

Advertisement
Jairam Thakur Kangna Ranaut
बाएं से दाहिने. मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम रमेश. (India Today)
pic
सौरभ
4 जुलाई 2025 (Published: 10:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश बाढ़ से बेहाल है और नेता एक-दूसरे को घेरने में जुटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी से कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र से दूर होने पर टिप्पणी की थी तो बीजेपी सांसद ने उन पर ही ठीकरा फोड़ दिया. कंगना ने कहा है जयराम ठाकुर ने ही उन्हें मंडी आने से रोका है. 

कंगना ने दावा किया,

हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है. मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करूं.

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक करीब 70 लोगों की जान जा चुकी है. इसी सिलसिले में जयराम ठाकुर ने कंगना पर टिप्पणी कर दी.  

3 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब जयराम ठाकुर से कंगना की अनुपस्थिति पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता उन्होंने (कंगना) ऐसा क्यों किया. हम यहां हैं, हम मंडी के लोगों के साथ जीने और मरने के लिए हैं. मैं उन लोगों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जिन्हें इसकी परवाह ही नहीं है.

बीजेपी नेताओं की आपसी बयानबाजी को कांग्रेस ने तुरंत लपक लिया. पार्टी ने जयराम ठाकुर का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,

मंडी की सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की कोई चिंता नहीं है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं. मंडी में बादल फटने से लोग भयानक त्रासदी झेल रहे हैं, लेकिन सांसद कंगना रनौत गायब हैं.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बीजेपी सांसद पर तंज कसा. उन्होंने कहा,  

कंगना जल्दी जयराम ठाकुर से बात कर लें. क्योंकि जयराम ठाकुर को गुस्सा आ रहा है. जयराम ठाकुर ठीक कह रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में बाढ़-बारिश से हालात बेहद खराब बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रदेश को 700 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

वीडियो: कंगना के घर का बिजली बिल 'एक लाख रुपये', बिजली विभाग ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement