The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kailash vijayvargiya calls trump uncle urges boycott of us fast food

'पिज्जा-बर्गर छोड़िए, समोसे-पोहे खाइए', विजयवर्गीय ने ट्रंप को बताया फूफा

मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश के युवा सोच लें कि अमेरिका को सबक देना है. अपने शौक में परिवर्तन करना पड़ेगा. अपनी पसंद बदलनी पड़ेगी. हम मैकडॉनल्ड्स में नहीं जाएंगे.

Advertisement
kailash vijayvargiya calls trump uncle urges boycott of us fast food
कैलाश विजयवर्गीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को फूफा कहा हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
31 अगस्त 2025 (Updated: 31 अगस्त 2025, 06:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को फूफा बताया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत पर टैक्स (टैरिफ) लगाकर धमकाने की कोशिश की है. इसलिए भारत के युवाओं को चाहिए कि वे मैकडॉनल्ड्स और पिज्जा हट जैसे अमेरिकन फास्ट फूड छोड़ दें. लोकल खाने को अपनाएं. ताकि अमेरिका को सबक सिखाया जा सके.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामला शनिवार, 30 अगस्त का है. शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर जिले के दौरे पर थे. वहां पर एक स्कूल में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि

“जब ये फूफा ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति, हमें टैरिफ लगाकर धमकाने की कोशिश करता है, उन्हें क्या मालूम है इस देश में युवाओं की आबादी कितनी है? जितनी अमेरिका की आबादी है, उतनी ही इस देश के युवाओं की आबादी है. यदि इस देश के युवा सोच लें कि अमेरिका को सबक देना है. तो अपने शौक में परिवर्तन करना पड़ेगा. अपनी पसंद बदलनी पड़ेगी. हम मैकडॉनल्ड्स में नहीं जाएंगे.”

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि पिज्जा-बर्गर छोड़कर हमें इंदौर के राऊ के बड़े समोसे और पोहा खाना चाहिए. स्टारबक्स जाने की जगह हमें प्रफुल्ल भाई की चाय पीनी चाहिए. यह स्टेटस की बात नहीं है. बल्कि अमेरिका को टक्कर देने का तरीका है. अगर भारत के युवा ठान लें. तो ट्रंप जैसे नेताओं को भी झुका सकते हैं.

उन्होंने इंदौरी अंदाज वाले पिज्जा की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे यहां पिज्जा में सेव तक डाली जाती है. जो मैकडॉनल्ड्स में नहीं मिलता. इसलिए हमें स्वदेशी खाना अपनाना चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए. विजयवर्गीय ने आगे कहा कि सबवे सैंडविच जैसे विदेशी फूड की जरूरत नहीं है. अगर हम अपने खाने, कपड़ों, धार्मिक ग्रंथों और अपनी मिट्टी से प्यार करना सीख लें. पूरी दुनिया को झुका सकते हैं.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप का दावा, 'मैंने 7 युद्ध रुकवा दिए'

Advertisement