परिवार के दो बेटों से प्रेम, 8 बीघा जमीन की डिमांड, सास रास्ते में आई तो लवर के साथ मिलकर हत्या
पुलिस के मुताबिक, पूजा ने पुलिस को बताया कि वो अपनी सास सुशीला के छोटे बेटे कल्याण सिंह के साथ झांसी महानगर में लिवइन रिलेशन में रहती थी. करीब छह साल पहले कल्याण की मौत हो गई. कल्याण की मौत के बाद उनके बड़े भाई संतोष और पिता अजय उसे अपने गांव कुम्हारिया ले आए. पूजा वहीं उनके साथ रहने लगी.

उत्तर प्रदेश के झांसी में 54 साल की सुशीला देवी के मर्डर के आरोपी अनिल वर्मा को पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ लिया है. सुनीता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी बहू पूजा, पूजा की बहन कमला और उसके कथित प्रेमी अनिल को आरोपी बनाया था. पूजा और कमला को पहले ही पकड़ लिया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी पूजा ने चौंकाने वाले कई दावे किए हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना टहरौली थाना क्षेत्र की है. यहीं के कुम्हारिया गांव में सुशीला रहती थीं. 24 जून को संदिग्ध अवस्था में उनका शव मिला था. इसके अलावा आरोपियों ने घर में रखी आठ लाख रुपये की जूलरी भी चुरा ली थी. अब सुशीला के भतीजे सौरभ कुमार ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया है,
“सुबह पांच बजे दो लोग घर आए थे. गांव वालों का कहना है कि वो स्कूटी से आए थे. दोनों ने चाची से बताया कि वे सेवड़ा से आए हैं. ये कहकर वे घर में आए, चाची ने उन्हें चाय पिलाई. इसके बाद, जब दो बजे हमारे चाचा घर आए तो चाची उन्हें मृत अवस्था में मिलीं.”
घटना के बाद सुशीला के पति अजय प्रताप ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सिटी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस ज्ञानेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “पुलिस को इनपुट मिले कि अनिल चोरी की जूलरी को बेचने के लिए, अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा है. पुलिस बैरिकेट लगाकर उसकी तलाश में थी. इस बीच बघैरा रोड पर पुलिस को अनिल दिखा. वो वारदात के समय इस्तेमाल हुई बाइक से ही जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया जिस पर अनिल ने पुलिस पर कुछ राउंड फायर किए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अनिल के पैर में गोली चला दी."
पुलिस ने अनिल के पास से तमंचा, बाइक और जूलरी बरामद की है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उधर पूछताछ के दौरान पूजा ने पुलिस को बताया कि वो अपनी सास सुशीला के छोटे बेटे कल्याण सिंह के साथ झांसी महानगर में लिवइन रिलेशन में रहती थी. करीब छह साल पहले कल्याण की मौत हो गई. कल्याण की मौत के बाद उनके बड़े भाई संतोष और पिता अजय उसे अपने गांव कुम्हारिया ले आए. पूजा वहीं उनके साथ रहने लगी.
रिपोर्ट के मुताबिक पूजा ने आगे बताया कि इस दौरान वो कल्याण के बड़े भाई संतोष के करीब आई. दोनों रिलेशन में आए और पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया. जबकि संतोष पहले से शादीशुदा थे. इस पर उनकी पत्नी रागिनी ने इसका विरोध किया. पूजा ने पुलिस को बताया, “रागिनी नहीं चाहती थीं कि हम साथ रहें. बीते एक साल में इसे लेकर घर में विवाद चलता रहा था. करीब नौ महीने पहले रागिनी अपने मायके चली गई.”
पूजा ने बताया कि उसे ग्वालियर शिफ्ट होना था. कल्याण के परिवार के पास 16 बीघा जमीन थी. इस पर पूजा ने परिवार से अपने हिस्से की आठ बीघा जमीन की मांग की थी. संतोष और उसके ससुर अजय इस बात के लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी सास सुशीला ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद पूजा ने कथित तौर पर अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी.
वीडियो: Ahmedabad Plane Crash: Air India और Boeing के खिलाफ UK में चल सकता है केस