The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jammu Kashmir Baramulla indian army neutralise two terrorist in baramulla

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर एक्शन, बारामूला में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

Indian Army की ये कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद हुई है. ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया.

Advertisement
Jammu Kashmir Baramulla pahalgam terror attack
इंडियन आर्मी ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है.
pic
आनंद कुमार
23 अप्रैल 2025 (Published: 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में हुए एक एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. इस दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई.

इंडियन आर्मी के एक्स हैंडल (चिनार कॉप्स) ने एक पोस्ट कर इस ऑपरेशन की पुष्टि की है. पोस्ट में बताया गया, 

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों ने उनकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़े दूसरे उपकरण बरामद हुए हैं. अभी ये ऑपरेशन जारी है.

चिनार कॉप्स के मुताबिक, 23 अप्रैल को लगभग 2 से 3 अज्ञात आतंकी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात सैनिकों ने उन्हें चुनौती देते हुए रोका, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. फिर सेना की ओर से जवाबी गोलीबारी की गई. जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए.

यह कार्रवाई पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद हुई है. 22 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान बेस्ड लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट'(TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

ये भी पढ़ें - पहलगाम हमला: आंतकियों ने नेवी अफसर विनय नरवाल की भी जान ली, 7 दिन पहले ही हुई थी शादी

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही रोक दिया. और स्वदेश लौट गए. हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. और तत्काल सुरक्षा हालतों की समीक्षा के लिए पहलगाम के लिए निकल गए. राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. और केंद्र सरकार से हमले की जवाबदेही तय करने की मांग की है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जम्मू कश्मीर के सीएम बने उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को क्या कहा?

Advertisement