The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jammu and Kashmir heavy rain Cloud burst and land slide weather update 3 dead and many missing

जम्मू कश्मीर में बादल फटने से मची तबाही, 3 की मौत, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

Jammu and Kashmir: रामबन जिले के धर्मकुंड गांव में अचानक आई बाढ़ से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स लापता है. इस दौरान कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. रेस्कयू टीम ने 100 से ज्यादा फंसे लोगों को बचाया है.

Advertisement
Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
20 अप्रैल 2025 (Updated: 20 अप्रैल 2025, 12:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से बारिश होने की वजह से तबाही जैसा मंजर है. जम्मू संभाग के रामबन जिले के धर्मकुंड गांव में अचानक आई बाढ़ से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 लापता बताया जा रहा है (Jammu Kashmir Cloud Burst). इस दौरान कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. रेस्क्यू टीम ने 100 से ज्यादा फंसे लोगों को बचाया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से नाले का पानी बढ़ गया और अचानक आई बाढ़ चेनाब पुल के पास धर्मकुंड गांव में घुस गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तबाही में 10 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि 25 से 30 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. रेस्कयू टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने मौसम साफ होने तक हाईवे पर सफर न करने की अपील की है. रामबन जिले के डिप्टी कमिश्नर ने जिले में खराब मौसम और भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि वे जिला कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा,

 रामबन क्षेत्र में पूरी रात भारी ओलावृष्टि हुई. कई जगह पर भूस्खलन और तेज हवाएं चलीं. नेशनल हाइवे जाम हो गया है और दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई है और कई परिवारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 

घटनास्थल से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें विनाश की पूरी झलक दिख रही है. घरों में कीचड़ से भरा पानी बहता दिख रहा है. वहीं, ढही हुई इमारतें और मलबे से क्षतिग्रस्त वाहन भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. 

इसके अलावा कई इलाकों से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. इससे पहले शनिवार, 19 अप्रैल को कश्मीर में भूकंप में झटके महसूस किए गए थे. जिसका केंद्र अफगानिस्तान बताया गया. वहां भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू-मनाली में बादल फटा, अब तक 3 की मौत, 50 लापता

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत 20 राज्यों में बारिश के साथ आंधी की संभावना है. वहीं, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट है. जहां एक तरफ इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहीं, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

वीडियो: उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटा, ITI की बिल्डिंग तक बह गई

Advertisement