The Lallantop
Advertisement

जम्मू कश्मीर में सेना का एक जवान शहीद, घुसपैठियों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में लगी थी गोली

Jammu Encounter: जम्मू में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास भारतीय सैनिकों ने सीमा पार से घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमेंं भारतीय सेना के JCO की मौत हो गई.

Advertisement
jammu and kashmir Encounter in loc indian army officer dies Pakistani terrorists attempt failed
मुठभेड़ में भारतीय सेना के JCO गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
12 अप्रैल 2025 (Published: 01:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है (Jammu Encounter). शुक्रवार, 11 अप्रैल की देर रात घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान गोलीबारी में भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी बाद में मौत हो गई. 

घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास भारतीय सैनिकों ने केरी भट्टल इलाके में संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया और सीमा पार से घुसपैठ कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमेंं भारतीय सेना के JCO गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन शनिवार, 12 अप्रैल को उनकी मौत हो गई. हालांकि, सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है.

अखनूर मुठभेड़ के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में एक अलग घटना में सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया. 11 अप्रैल को रात करीब 11:30 बजे, पाकिस्तानी सैनिकों ने हाथी पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. यह गोलीबारी तकरीबन रात 12:30 बजे तक जारी रही. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है. इस दौरान खतरनाक ऊंचाई वाले बर्फीले इलाके में अभियान चला रहे सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. जिसके बाद ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या तीन हो गई. शनिवार को मारे गए आतंकवादियों के पास से एक AK-47 और एक M4 राइफल बरामद की गई. अधिकारियों का मानना ​​है कि इलाके में अभी भी कई आतंकवादी भाग रहे हैं और चल रहे तलाशी अभियान की वजह से उन पर दबाव बना हुआ है. 

किश्तवाड़ अभियान, जम्मू के पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का एक हिस्सा है. पिछले 19 दिनों में कठुआ, उधमपुर और किश्तवाड़ में पांच मुठभेड़ें हुई हैं. इन मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. हालांकि, ऑपरेशन में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.

वीडियो: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 38 ढेर, 2 जवान शहीद

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement