The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jaipur Hit & Run Case high speed car took the life of a retired army captain

जयपुर में तेज रफ्तार कार ने ली रिटायर्ड आर्मी अफसर की जान, टक्कर मारकर घसीटता ले गया

Jaipur Hit-and-Run Case: रिटायर्ड आर्मी कैप्टन साइकिल से जा रहे थे. तभी पीछे से एक बेकाबू तेज रफ्तार कार आई और उन्हें कुचलकर भाग गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
Jaipur Hit & Run Case high speed car took the life of a retired army captain
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है (फोटो: आजतक)
pic
देव अंकुर
font-size
Small
Medium
Large
16 अगस्त 2025 (Updated: 16 अगस्त 2025, 06:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार कार ने एक रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस कार को एक महिला ड्राइवर चला रही थी, जो टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान नरसाराम जाजड़ा के तौर पर हुई. जो रिटायर्ड आर्मी कैप्टन थे. पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह नरसाराम साइकिल से चित्रकूट स्टेडियम की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से एक बेकाबू तेज रफ्तार कार आई और उन्हें कुचल दिया. आरोपी ड्राइवर, रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. जिसके बाद सड़क पर तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई. 

आस-पास कई CCTV कैमरे लगे हुए थे. जिसमें ये घटना कैद हो गई. एक CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार पीछे से आती है और साइकिल सवार नरसा राम जाजड़ा को कुचलती हुई तेजी से भाग जाती है. जानकारी के मुताबिक, लालारपुरा रोड से आ रही ये कार एक महिला चला रही थी. 

करणी विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, वैशाली नगर ACP आलोक गौतम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल कैप्टन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, मृतक के बेटे ने ‘दुर्घटना थाना वेस्ट’ में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 

मामले की जांच कर रहे दुर्घटना थाना वेस्ट के हेड कांस्टेबल लालाराम ने बताया कि हादसे के समय कार को एक महिला चला रही थी, जिसके साथ उसका बच्चा भी कार में मौजूद था. CCTV फुटेज के आधार पर कार और ड्राइवर की पहचान हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस कार चालक महिला की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पोर्श, BMW के बाद अब ऑडी से हिट एंड रन का मामला, दो ऑटो को मारी टक्कर

दिल्ली हिट एंड रन केस

हिट एंड रन के एक दूसरे मामले में एक 40 साल के शख्स की जान चली गई. मामला दिल्ली के मोती नगर इलाके का है. 15 अगस्त की रात को बाइक सवार बेचू लाल को एक SUV महेंद्रा थार ने टक्कर मार दी. पीड़ित के छोटे भाई ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बेचू लाल अस्पताल जा रहा था. उसने सिग्नल के पास एक ट्रक के पीछे अपनी बाइक खड़ी की थी, तभी पीछे से आई एक थार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. वीडियो में कार की अगली सीट पर शराब की दो बोतलें दिखाई दे रही हैं. घटना के बाद SUV चालक मौके से फरार हो गया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. 

वीडियो: 'रेड बुल' के मालिक के बेटे की अजीब हिट एंड रन केस की कहानी

Advertisement