The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jaipur airport Indigo flight flew back after touching the runway during landing

जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रामा: रनवे छूकर दोबारा उड़ गया प्लेन, 150 यात्रियों की थमी सांसें

Indigo Airlines के प्लेन ने रनवे पर लैंड किया और कुछ ही सेकेंड के अंदर दोबारा उड़ान भर ली. प्लेन में क्रू-मेंबर समेत करीब 150 यात्री सवार थे, जो इस घटना से घबरा गए. इसके बाद प्लेन करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा. फिर क्या हुआ?

Advertisement
Jaipur airport Indigo flight flew back after touching the runway during landing
प्लेन करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
15 सितंबर 2025 (Published: 10:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर रविवार, 14 सितंबर की शाम को एक प्लेन लैंड होने वाला था. प्लेन रनवे के ऊपर आया और लैंडिंग करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि प्लेन में सवार करीब 150 यात्रियों की सांसें अटक गई. प्लेन रनवे को छूकर वापस टेक-ऑफ कर गया और करीब 17 मिनट तक जयपुर शहर के ऊपर चक्कर लगाता रहा.

फिर क्या हुआ?

पूरा मामला बताते हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-394 शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी. फ्लाइट ने कोलकाता से 4:05 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. घड़ी में 6 बजकर 14 मिनट हो चुके थे. प्लेन ने रनवे पर लैंड किया और कुछ ही सेकेंड के अंदर दोबारा उड़ान भर ली. प्लेन में क्रू-मेंबर समेत करीब 150 यात्री सवार थे, जो इस घटना से घबरा गए. प्लेन करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा और 6 बजकर 31 मिनट पर वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई.

क्यों हुआ था ऐसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 12 मिनट पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी. ऐसे में पायलट ने लैंडिंग कराने के बाद उसे फिर से टेकऑफ करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: रनवे पर दौड़ी, उड़ नहीं पाई Indigo की फ्लाइट, डिंपल यादव समेत 151 पैसेंजर बाल-बाल बचे

तीन दिन में दूसरी घटना

जयपुर एयरपोर्ट पर तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है, जब प्लेन ने रनवे पर लैंडिंग करने के बाद तुरंत उड़ान भरी. इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-2870 भी रनवे को टच डाउन के बाद टेक-ऑफ कर गई थी. इस फ्लाइट को करीब 30 मिनट तक जयपुर शहर के ऊपर में घूमना पड़ा था. बाद में पायलट ने दोबारा लैंडिंग की कोशिश की और सफल लैंडिंग कराई. यह फ्लाइट हैदराबाद से जयपुर आ रही थी, जिसमें करीब 140 यात्री सवार थे.

वीडियो: लंदन की फ्लाइट में शख्स ने लगाए अल्लाहु अकबर के नारे, अमेरिका और ट्रंप को धमकी दी

Advertisement