The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Inter Caste Couple suicide husband wife love marriage Panchayat wash off sindoor Begusarai Bihar

पंचायत में स्प्रिट से धोया गया मांग का सिंदूर, 8 महीने बाद अंतरजातीय जोड़े के शव मिले, इंस्टा पोस्ट पर लिखा था 'अलविदा'

Bihar Begusarai Suicide: मामला बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव का है. 19 साल के शुभम कुमार और 18 साल की मुन्नी कुमारी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. मंगलवार, 29 जुलाई को दोनों के शव घर में मिले.

Advertisement
Begusarai Couple Suicide, Begusarai Couple Suicide, Inter Caste Couple, Inter Caste Marriage
बिहार के बेगूसराय में पति-पत्नी ने दी जान. (India Today)
pic
सौरभ कुमार
font-size
Small
Medium
Large
30 जुलाई 2025 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के बेगूसराय में अंतरजातीय शादी करने वाले एक जोड़े ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. उनकी शादी को केवल आठ महीने हुए थे. सुसाइड करने से पहले पति ने पत्नी के साथ एक फोटो फेसबुक स्टोरी पर शेयर की, जिसमें 'अलविदा' लिखा था. फिलहाल, सुसाइड के कारण का पता नहीं चला है. पुलिस भी पति-पत्नी के जान देने की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है.

मामला बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव का है. 19 साल के शुभम कुमार और 18 साल की मुन्नी कुमारी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. मंगलवार, 29 जुलाई को दोनों के शव घर में मिले.

इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. अक्टूबर 2024 में दोनों घर छोड़ साथ निकल गए और शादी कर ली. मुन्नी के परिवार ने इस शादी का विरोध किया. पंचायत भी हुई, जिसमें कथित तौर पर स्प्रिट से मुन्नी की मांग के सिंदूर को धोया गया. इसके बाद लड़की को परिवार को सौंप दिया गया.

Begusarai Couple Suicide Alvida
फेसबुक स्टोरी. (India Today)

हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और दिसंबर 2024 से साथ रहने लगे. मंगलवार को घरवाले एक बच्चे को डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले गए थे. घर लौटकर देखा तो शुभम और मुन्नी मृत मिले. घरवालों और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया,

"बहदरपुर गांव में शुभम कुमार और उनकी पत्नी मुन्नी देवी दोनों का शव मिला है. हम लोग जांच के लिए आए हैं. FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी बुलाया गया है. पोस्टमार्टम और जांच के बाद स्थिति साफ होगी. हम लोग अभी कोई राय नहीं देंगे. एक्सपर्ट ओपिनियन के बाद ही हम लोग कोई फैसला लेंगे."

शक जताया जा रहा है कि पहले मुन्नी ने अपनी जान दी. जब शुभम ने मुन्नी का शव देखा तो उन्होंने ने भी जान दे दी. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठेगा.

वीडियो: लिव-इन रिलेशनशिप पर टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल

Advertisement