The Lallantop
Advertisement

रेल किराए में बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू होंगे नए रेट, सेकंड क्लास से एसी तक जानिए कितना महंगा सफर

Indian Railways fare hike from July 1: रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से पहले बुक किए गए टिकट, इस कैटिगरी में नहीं आएंगे. क्या-क्या बदलाव हुआ, जानिए.

Advertisement
Indian railways July 1 change
इंडियन रेलवे बढ़ा रहा है टिकटों के दाम. (फ़ाइल फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 02:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेलवे 1 जुलाई, 2025 से सेकंड क्लास यानी जनरल के यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी लागू करेगा. बीते पांच सालों में यात्रियों के किराए में ये पहली बढ़ोतरी है. पिछला बदलाव 2020 में हुआ था. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बीते 12 सालों में ये पहला मौक़ा है, जब सबसे कम किराया बढ़ाया गया है.

किराए में बदलाव के साथ-साथ, 1 जुलाई से कई नए बदलाव लागू होने वाले हैं. सबसे ज़रूरी अपडेट्स में से एक, आधार-बेस्ड तत्काल बुकिंग की शुरुआत है. यानी तत्काल कोटे के तहत बुकिंग करने वाले यात्रियों को रिज़र्वेशन के समय अपना आधार डिटेल देना होगा.

सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए क्या बदल रहा है?

किराये में ये बढ़ोतरी लंबी दूरी की यात्रा पर लागू होगी. ये इस प्रकार होंगी-

सेकंड क्लास- अगर आप सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा कर रहे हैं, तो आपको उसके आगे की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा.

एसी क्लास के लिए यही बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर हो जाएगी.

इसके अलावा, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर के लिए 1 पैसा बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें- वेटिंग टिकट वालों पर रेलवे मेहरबान, रिजर्वेशन चार्ट में बड़े फेरबदल की तैयारी

एक ज़रूरी बात ये कि इनके किराये में कोई बदलाव नहीं होगा-

मासिक सीज़न टिकट (MST)- ये ऐसा टिकट है, जो पूरे महीने के लिए दो तय स्टेशंस के बीच अनलिमिटेड यात्रा की मंजूरी देता है. ये उन यात्रियों के लिए सुविधाजनक और कॉस्ट इफेक्टिव होता है, जो नियमित रूप से एक ही स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं.

उपनगरीय रेल किराया- ये ऐसी ट्रेनें होती हैं, जो 150 किलोमीटर तक की छोटी दूरी तय करती हैं.

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से पहले बुक किए गए टिकट, इस कैटिगरी में नहीं आएंगे.

इससे पहले कब हुई थी बढ़ोतरी?

रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने मनी कंट्रोल को बताया,

2020 से पहले, सभी कैटिगरिज़ में आख़िरी बार किराए में ज़रूरी बदलाव 2013 में हुआ था. तब साधारण ट्रेनों के लिए सेकंड क्लास यानी जनरल के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ये 4 पैसे बढ़ा था. स्लीपर क्लास के किराए में 6 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई.

अधिकारी के मुताबिक़, तब एसी क्लास के किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

वीडियो: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, ट्रेन रोकनी पड़ी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement