झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भलस्वा की जेजे कॉलोनी में कुल 7,400 फ्लैट बनाए गए थे. इन फ्लैटों का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना था और ये दिल्ली को झुग्गी-झोपड़ियों से मुक्त बनाने की व्यापक पहल का हिस्सा थे. हालांकि, समय के साथ, इनमें से कोई भी फ्लैट लाभार्थियों को आवंटित नहीं किया गया. आज, ये इमारतें गंभीर उपेक्षा और जीर्णता की स्थिति में हैं. इस विफलता के पीछे के कारणों को उजागर करने के लिए द लल्लनटॉप की ग्राउंड रिपोर्ट देखें.