यमन में मौत की सजा पाने वाली केरल की नर्स की हर मदद करेगी भारत सरकार, क्या है मामला?
नर्स निमिषा प्रिया पर 2017 में तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप लगा था. बताया गया कि निमिषा, तलाल से अपना पासपोर्ट हासिल करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर तलाल को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था. दावा किया गया कि इंजेक्शन की वजह से तलाल की मौत हो गई.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दुनियादारी: इजरायल पर यमन से बड़ा हमला, क्या ईरान उकसा रहा है?