The Lallantop
Advertisement

भारत में रुके पाकिस्तानियों के पास सिर्फ 3 दिन, सरकार ने सबके वीजा रद्द किए

India suspends Visa for Pakistanis: भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने पाकिस्तानियों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं. इसके अलावा पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

Advertisement
India Suspends Visa to Pakistanis
इंडिया ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द किए. (AFP)
pic
मौ. जिशान
24 अप्रैल 2025 (Updated: 24 अप्रैल 2025, 05:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India suspends Visa for Pakistani Citizens: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़े और सख्त फैसले लिए हैं. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट (CCS) की बैठक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस बंद करने का निर्णय लिया है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं. भारत में मौजूद पाकिस्तानियों के वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द माने जाएंगे.

हालांकि, मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को थोड़ी छूट मिली है. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे. जो पाकिस्तानी भारत में मौजूद हैं, उन्हें संशोधित वीजा की अवधि खत्म होने से पहले भारत छोड़ना होगा.

इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है. इससे पहले बुधवार, 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी वीजा भी रद्द किए थे.

भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों के पास केवल 3 दिन हैं. 27 अप्रैल तक उन्हें भारत छोड़ना होगा. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत सरकार ने वीजा सर्विस भी बंद कर दी है. मतलब, भारत का सफर करने के लिए पाकिस्तानियों को वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं मिल पाएंगे.

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने बुधवार को कई बड़े फैसले किए. इनमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, 1960 का सिंधु जल समझौता रोकना और अटारी बॉर्डर को तुरंत बंद करना शामिल है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के मद्देनजर भारत सरकार ने वीजा रद्द करने की कार्रवाई की है. इससे पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने में मदद मिलेगी.

वीडियो: पहलगाम हमले के विरोध में लाल चौक पर उतरी महिला, कहा कश्मीर को बदनाम नहीं होने देंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement