The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India Pakistan match screening in hotel shut down by AAP party Delhi Police detained AIMIM Shoaib Jamai

Ind vs PAk मैच भी चालू और हंगामा भी, दिल्ली में होटल दिखा रहा था मैच, AAP वालों ने बंद करा दिया

AAP कार्यकर्ता कनॉट प्लेस पहुंच गए और India vs Pakistan मैच का विरोध किया. AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज भी इस मैच पर भड़के नजर आए. विपक्षी पार्टियां इसे पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों का अपमान बता रही हैं.

Advertisement
india pakistan match, india pakistan match Aap, india pakistan match aimim, shoaib jamai
दिल्ली में AAP ने भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया. (X)
pic
मौ. जिशान
14 सितंबर 2025 (Published: 10:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच का विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया. एक होटल में मैच दिखा रहा था, तो AAP ने होटल मालिक से गुजारिश करके बंद करवा दिया. वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शोएब जमाई को दिल्ली पुलिस ने थाने में बैठा रखा है.

शोएब जमाई ने मैच से पहले दिल्ली में इसकी पब्लिक स्क्रीनिंग रोकने की चेतावनी दी थी. उन्होंने दी लल्लनटॉप को बताया कि पुलिस ने उन्हें जामिया नगर थाने में बैठाकर रखा है.

वहीं, AAP कार्यकर्ता कनॉट प्लेस पहुंच गए और भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया. AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज भी इस मैच पर भड़के नजर आए. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

"आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में माई स्क्वायर बार में मैच का विरोध चल रहा है, भारत-पाकिस्तान मैच दिखाना और पैसा कमाना.

जो पहलगाम में मरे, देश के बॉर्डर पर मरे, उनकी फिक्र ना भाजपा सरकार को है , ना कुछ व्यापारियों को.

इंकलाब जिंदाबाद"

कोंडली से AAP विधायक कुलदीप कुमार के साथ पार्टी के कार्यकर्ता एक होटल पहुंचे. पार्टी के मुताबिक, यहां पर भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा था. AAP ने X पर बताया कि होटल मालिक से मैच बंद कराने की गुजारिश की गई, जिसे होटल मालिक ने मान लिया. इसके बाद उन्होंने अपने होटल में मैच दिखाना बंद कर दिया.

विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि BJP सरकार ने भारत-पाकिस्तान मैच की इजाजत देकर पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों का अपमान किया है. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा,

"यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे 26 लोगों की जान ली, हमारी बहनों के माथे के सिंदूर उजाड़े, आज उसी पाकिस्तान के साथ हम क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.

सरकार ने कहा था कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ और ‘व्यापार और आतंक’ साथ-साथ नहीं चल सकते। तो फिर ‘खून और खेल’ कैसे साथ चल सकते हैं?"

उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, तो पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेला जा रहा है.

वीडियो: T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने भारत का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला, अब बस नेपाल-जिम्बाम्ब्वे आगे

Advertisement