IND vs PAK मैच पर ओवैसी की पार्टी की धमकी, 'समझाएंगे, नहीं माने तो स्क्रीनिंग रोकेंगे'
AIMIM दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शोएब जमाई ने कहा कि सरकार के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर जारी है, लेकिन फिर भी India vs Pakistan Asia Cup मैच हो रहा है. उन्होंने राजधानी में मैच की स्क्रीनिंग रोकने की चेतावनी दी है.

इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. इस मैच को लेकर विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी पूरी मुखरता के साथ इस मैच का विरोध कर रही है. AIMIM की दिल्ली यूनिट ने अल्टीमेटम दिया है कि राजधानी में इंडिया-पाकिस्तान मैच की स्क्रीनिंग को रोका जाएगा. AIMIM दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शोएब जमाई ने भी इसकी पुष्टि की है.
दी लल्लनटॉप से बात करते हुए डॉ. शोएब जमाई ने कहा कि भारत सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान के साथ मैच खेला जा रहा है, जो पहलगाम के शहीदों का अपमान है.
डॉ. शोएब जमाई ने इंडिया-पाकिस्तान मैच की स्क्रीनिंग रोकने पर कहा,
“हम अपील ही करेंगे और वहां जाकर हमारे कार्यकर्ता समझाएंगे... जंग चल रही हो, सरकार कहती है अभी तक ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ. इस दौरान आप मैच खेल रहे हैं, यानी शहीदों का मजाक उड़ा रहे हैं. हम पहले समझाने की कोशिश करेंगे.”
अगर कोई नहीं मानता तो AIMIM दिल्ली क्या करेगी? इस पर जमई ने कहा,
“लोकतांत्रिक तरीके से बहुत सारे तरीके होते हैं बहिष्कार करने के, विरोध करने के. कानून तो हम नहीं तोड़ते, क्योंकि हमारी पार्टी असुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी है. हमेशा कानून का पालन करती है. लेकिन हां, जो भी हमारे पास अवेलेबल ऑप्शंस होंगे लोगों को समझाने के लिए हम कोशिश करेंगे. कहीं जरूरत पड़ी तो उसको बंद भी कराया जाएगा. अगर कहीं ऐसी स्क्रीनिंग हो रही हो.”
इससे पहले AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी BJP पर भड़के नजर आए. उन्होंने हैदराबाद में कहा,
"मैं असम के मुख्यमंत्री से, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से. जितने ये सब लोग बकवास किस्म की जबान का इस्तेमाल करते हैं, मेरा तुमसे एक ही सवाल है. तुम में इतनी ताकत नहीं है कि वो पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 लोगों को सिर पर गोली मारकर मजहब पूछकर गोली मारी, तुम में इतनी ताकत नहीं है कि तुम उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच ना खेलो… असम का मुख्यमंत्री बोल रहा है- तुमको निकाल दिया. नोटिस देकर हमें भगा देंगे. अरे, बहादुरी दिखाओ एक क्रिकेट मैच तुम बंद नहीं कर सकते. तुम किसकी आंख में आंख डाल रहे हो. "
उन्होंने आगे कहा,
“हम हर चीज कुर्बान करने को तैयार है, मगर तुम्हारे सामने सिर कभी नहीं झुकाएंगे. हम अपनी इज्जत का सौदा नहीं करेंगे. पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. अगर तुम्हारी बेटी मर जाती तो तुम खेलते. तुम्हारी चार दिन की बेटी, जिसके हाथ की मेहंदी नहीं उतरी, अगर वो मर जाती तो तुम क्रिकेट मैच खेलते?”
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,
“भारत के वजीर-ए-आजम (नरेंद्र मोदी) जब आपने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं जा सकता. बातचीत और आतंकवाद नहीं हो सकती. एक क्रिकेट मैच में कितने पैसे आएंगे BCCI को? 2000 करोड़. 3000 करोड़. हमारे भारत के 26 नागरिकों की जान की कीमत बढ़कर है या पैसे? हमें बताओ. ये बताना पड़ेगा बीजेपी को. बड़ा-बड़ा भाषण देते हैं, ज्ञान देते हैं. देशभक्ति, देशभक्ति. क्रिकेट मैच का मामला आया तो तुम रन आउट हो गए. बल्कि रन आउट नहीं, स्टंप हो गए. मैं खड़ा हूं उन तमाम हमारे 26 लोगों के साथ, उनके खानदान वालों के साथ. हम कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे.”
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया है. दिल्ली में AAP की महिला विंग ने पार्टी हेडक्वार्टर के बाहर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, AAP कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़ दिया और कहा कि वे पीएम मोदी को सिंदूर देना चाहते हैं.
आजतक से जुड़े अनमोल बाली की रिपोर्ट के मुताबिक, AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तान से मैच खेलने के फैसले पर BCCI और BJP की आलोचना की. उन्होंने लोगों से इस मैच का बायकॉट करने की अपील की है. भारद्वाज ने ICC और BCCI से सवाल किया कि इतने बड़े पद पर होने के बावजूद जय शाह पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर क्यों नहीं कर पाए.
वीडियो: T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने भारत का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला, अब बस नेपाल-जिम्बाम्ब्वे आगे