The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hyderabad mother kills two son and committed suicide

आंख की बीमारी से परेशान थी मां, दोनों बेटों को भी हुई तो कर दी हत्या, अपनी भी जान ली

तेजस्विनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पति अक्सर गुस्से में उससे कहते थे, "मरना है तो मर जा."

Advertisement
Hyderabad Suicide
मृतक बच्चों की तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
18 अप्रैल 2025 (Published: 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक 32 साल की एक महिला ने अपने दो बेटों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, महिला ने छह पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने बच्चों की हत्या और अपनी आत्महत्या का कारण बताया है.

यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गजुलारामारम इलाके में हुई, जो जेडीमेटला पुलिस स्टेशन के तहत आता है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम तेजस्विनी था. उसने नारियल काटने वाले कुल्हाड़ीनुमा औजार से अपने दोनों बेटों, अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी को मौत के घाट उतार दिया. और फिर अपनी भी जान दे दी.

तेजस्विनी कई सालों से आंख की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. यही बीमारी उसके बच्चों को भी हो गई. दोनों बच्चों को हर चार घंटे में आंखों में ड्रॉप्स डालनी पड़ती थी. ऐसा ना करने पर उन्हें ठीक से दिखाई नहीं देता था. पुलिस ने बताया कि यह रोज़-रोज़ की परेशानी तेजस्विनी के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत भारी पड़ रही थी.

पुलिस के मुताबिक, इस बीमारी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे. तेजस्विनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका पति अक्सर गुस्से में उससे कहता था, "मरना है तो मर जा." 

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ये बातें और हालात तेजस्विनी के लिए असहनीय हो गए थीे. आखिरकार उसने एक कागज पर अपना दुख लिखा. इसके बाद नारियल काटने वाले औजार से अपने दोनों बेटों की हत्या कर दी और खुद का जीवन भी खत्म कर दिया. तेजस्विनी और बड़ा बेटा अर्शित की मौके पर ही मौत गई, जबकि छोटे बेटे आशीष ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "मेरी पत्नी..." आगरा के मानव शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? पत्नी ने दिखाए चैट्स!

Advertisement