पति-पत्नी 4 साल के बेटे के साथ गांजा लेने पहुंचे, IT हब में गांजा खरीदने वाले 14 लोग पकड़े गए
Hyderabad IT Hub Drug Network: अधिकारियों के मुताबिक गांजा खरीदने वालों में ज्यादातर आईटी सेक्टर के लोग शामिल हैं.

हैदराबाद के आईटी हब - गच्चिबावली - में ड्रग बेचने वाले नेटवर्क (Hyderabad IT Hub Drug Network) का भंडाफोड़ हुआ है. कुल 14 लोगों को पकड़ा गया है. गांजा खरीदने वालों में ज्यादातर आईटी सेक्टर के लोग शामिल हैं. आरोपी ड्रग पेडलर “भाई, बच्चा आ गया” जैसे कोड का इस्तेमाल करके कस्टमर को गांजे के स्टॉक की जानकारी देता था. दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन रेड पड़ी उसी दिन एक कपल अपने 4 साल के बच्चे को लेकर गांजा खरीदने पहुंचा था. पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई ईगल (EAGLE - Elite Action Group for Drug Law Enforcement) नाम की नई एंटी-ड्रग यूनिट ने की. ईगल के पुलिस अधीक्षक (SP) चेन्नुरी रूपेश ने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले ड्रग पेडलर संदीप पर लंबे वक्त से नज़र थी. उसके गच्चिबावली इलाके में गांजा बेचने की जानकारी मिली थी.
कोडवर्ड में करता था बातSP के मुताबिक, संदीप के पास 100 से ज्यादा ग्राहकों का डेटा मिला है. ग्राहकों से कोडवर्ड में बात करता था. कस्टमर्स को नए स्टॉक की जानकारी देने के लिए “भाई, बच्चा आ गया” जैसे कोडेड वॉट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल करता था. वह हर बार करीब 5 किलो गांजा, 100 पैकेट्स में लेकर आता था. हर पैकेट में 50 ग्राम गांजा होता था. इसे 3000 रुपये में बेचता था.
ऑपरेशन का पूरा प्लान12 जुलाई को ईगल की टीम सादी वर्दी में गच्चिबावली इलाके में स्थित एक बैंक के पास तैनात थी. यहां अक्सर गांजे का लेन-देन होता था. टीम ने दो घंटे में ही 14 लोग पकड़ लिए. मौके पर ही उनका ड्रग टेस्ट किया गया. सभी पॉजिटिव पाए गए.
इस दौरान एक कपल अपने 4 साल के छोटे बच्चे के साथ गांजा खरीदने पहुंचा था. एंटी-ड्रग टीम ने उसका टेस्ट किया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके अलावा एक और कपल पकड़ा गया. दोनों गांजा का सेवन करते थे. पकड़े गए सभी लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में भेजा गया है.
मुख्य आरोपी फरारइस पूरी कार्रवाई के दौरान ड्रग पेडलर संदीप पकड़ा नहीं जा सका. वह फरार हो गया. पुलिस उसकी वॉट्सऐप चैट, कॉल रिकॉर्ड्स और ग्राहकों के फोन से मिली जानकारी खंगाल रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का पता चल सके. पुलिस ने संदीप के 100 से ज्यादा ग्राहकों की लिस्ट भी बरामद की है. जो लोग पकड़े नहीं जा सके हैं उनसे अपील की है कि वे खुद आगे आकर नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवाएं.
EAGLE का ऑपरेशनईगल टीम का कहना है कि आईटी सेक्टर में ड्रग्स के असर को खत्म करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलते रहेंगे. उन्होंने युवाओं और छात्रों से ड्रग्स से दूर रहने की अपील की है. बताया कि नशे की वजह से अपराध और समाज विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं.
पुलिस ने माता-पिता से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. अगर कहीं भी ड्रग्स से जुड़ी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या EAGLE की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1908 पर संपर्क करें.
वीडियो: कार्लोस अल्कराज को मात देकर विंबलडन चैंपियन बने यानिक सिनर