The Lallantop
Advertisement

शंभू बॉर्डर पर तगड़ा बवाल, पुलिस ने किसानों पर चलाए आंसू गैस के गोले, कई घायल

Farmer's Protest: Haryana govt ने अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया है. वहीं, Shambhu Border पर किसानों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. कुछ किसानों के घायल होने की भी ख़बर है.

Advertisement
Haryana govt suspends internet services ambala
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
14 दिसंबर 2024 (Updated: 14 दिसंबर 2024, 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली की तरफ़ मार्च शुरू कर दिया है. इस बीच, पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है (Farmer's Protest Shambhu Border). इससे कम से कम 10 किसानों के घायल होने की ख़बर है. वहीं, हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो मार्च’ के मद्देनज़र अंबाला जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी है. ये सस्पेंशन 14 से 17 दिसंबर तक के लिए है.

फ़सलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर 101 किसानों का एक जत्था दिल्ली की तरफ़ बढ़ रहा है. लेकिन किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करते ही पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया है. फिलहाल, किसानों को पुलिस आगे नहीं बढ़ने दे रही. किसानों का कहना है कि उन्हें जाने की इजाजत दी जानी चाहिए. किसानों ने कहा,

राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध करना हमारा अधिकार है. हमारी आवाज़ नहीं दबाई जानी चाहिए. हमारे देश के 50 प्रतिशत लोग खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं. इनकी आवाज़ को कुचला नहीं जा सकता.

वहीं, अंबाला के SP का कहना है,

अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपको उचित अनुमति लेनी होगी. एक बार आपको अनुमति मिल जाएगी, तो हम आपको जाने देंगे. कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. निर्देश दिए गए हैं, बैठक आयोजित करने के लिए कहा गया. बैठक की अगली तारीख़ 18 दिसंबर है. हम आपसे अपील करते हैं कि आप यहां शांति से बैठें और नियमों का पालन करें.

Bajrang Punia Shambhu Border के लिए निकले

बजरंग पुनिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा,

किसानों के साथ शंभू मोर्चे के लिए निकल चुका हूं. जो भी किसान साथ चलना चाहता है, वो अपने नज़दीकी टोल प्लाजा पर काफ़िले से जुड़ सकता है.

इससे पहले बजरंग पुनिया ने एक और वीडियो जारी कर कहा था, ‘देश में अगर वन नेशन-वन इलेक्शन की बात होती है, तो वन नेशन-वन MSP भी लागू होना चाहिए.’

सरकारी आदेश में क्या है?

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव(गृह), सुमिता मिश्रा ने इंटरनेट सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक़, शांति बनाए रखने के लिए 17 दिसंबर तक अंबाला के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है. अंबाला ज़िले के क्षेत्र में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है. ऐसे में ये आदेश जारी किए जाते हैं.

 न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, जिन गांवों के लिए ये आदेश निकाला गया है, उनमें -डंगदेहरी, लेहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बारी घेल, छोटी घेल, ल्हारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू- शामिल है. इंटरनेट सस्पेंशन 14 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा. गृह सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग़लत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की जा रही हैं.

वीडियो: शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने ये कह कर खारिज कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement