The Lallantop
Advertisement

राम रहीम को चुनाव से ठीक पहले कैसे मिलती है पैरोल? नायब सिंह सैनी ने खुद दिया जवाब

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गुरमीत राम रहीम सिंह को लेकर कई तीखे सवाल पूछे गए.

Advertisement
Haryana CM Nayab Saini on Ram Rahim
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी.(तस्वीर: PTI, आज तक )
pic
सौरभ शर्मा
27 फ़रवरी 2025 (Updated: 27 फ़रवरी 2025, 12:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल ही में लल्लटॉप के शो - जमघट- में आए थे. इस दौरान उनसे गुरमीत राम रहीम सिंह को लेकर कई तीखे सवाल पूछे गए. उनसे सवाल हुआ कि क्या बलात्कार में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम को राज्य सरकार की अनुशंसा पर हर महत्वपूर्ण चुनाव से पहले पैरोल मुहैया कराई जाती है? इस पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये विषय हमारा नहीं है. कोर्ट के अंदर वो एप्लीकेशन लगाते हैं और माननीय कोर्ट उसको वेरिफाई करता है. इसके बाद ही आगे कार्रवाई होती है. 

स्टेट गवर्मेंट की अनुशंसा को लेकर जब उनसे फिर सवाल किया गया तो उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि पैरोल हर व्यक्ति का अधिकार है. अगर उसका अधिकार बनता है तो कोर्ट उसे पैरोल देता है. अगर किसी मुजरिम के ऊपर सीरियस क्राइम है तो उन विषयों में कोर्ट जमानत नहीं देता.

इसके बाद नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया कि कैदी का व्यवहार और राज्य सरकार की अनुशंसा इन दोनों के आधार पर कोर्ट अपना फैसला लेता है. लेकिन राम रहीम के केस में ज्यादा उदारता रही. इस पर नायब सिंह सैनी हंसते हुए बोले कि ऐसा नहीं है. हमारा लीगल डिपार्टमेंट है. अटॉर्नी जनरल ऑफिस है. जब वहां से कोई फाइल क्लियर होकर आती है. इसके बाद नायब सिंह सैनी दोहराते हैं कि यह माननीय कोर्ट का विषय है.

इसके बाद हरियाणा के सीएम से सवाल हुआ कि क्या टाइमिंग बस संयोग है? पंचायत चुनाव से पहले, राजस्थान और दिल्ली चुनाव से पहले राम रहीम को पैरोल मिली. इस पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो उनकी (राम रहीम) की छुट्टी का क्राइटेरिया है. जब उनकी इच्छा होती है तब वो आते हैं. ये चुनाव से पहले या बाद की बात नहीं है. एक कोड ऑफ कंडक्ट हटा नहीं कि दूसरा लगा. अब अगर लगातार चुनाव हो तो उसमें कोई क्या करेगा.

वीडियो: नायब सिंह सैनी ने 2100 रुपये, अनिल विज से झगड़े, केजरीवाल, सैलजा से दोस्ती पर सब बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement