The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gurugram Man shot dead by gunmen dressed as Zomato, Blinkit delivery agents

गुरुग्राम में Zomato-Blinkit की ड्रेस में आए हमलावरों ने शख्स को गोलियों से भूना, मौत हो गई

पीड़ित की पहचान 40 साल के रोहित शौकीन के रूप में हुई है, जो दिल्ली के कमरुद्दीन नगर के रहने वाले थे. एक शख्स ने फेसबुक पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसने बीते महीने हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने की भी जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Man shot dead in Gurugram
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
pic
हरीश
6 अगस्त 2025 (Published: 05:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम के सेक्टर 77 में कुछ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर जोमैटो और ब्लिंकिट के ड्रेस पहनकर आए हुए थे. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. जबकि मृतक के भाई का आरोप है कि ये हत्या ‘पुराने संपत्ति विवाद’ के चलते की गई है.

मृतक की पहचान दिल्ली के कमरुद्दीन नगर के रहने वाले 40 साल के रोहित शौकीन के रूप में हुई है. वो किसी काम से गुरुग्राम गए थे. सोमवार, 4 अगस्त की रात करीब नौ बजे सेक्टर 77 में मौजूद उल्लाहवास मार्केट के पास वो अपनी कार के बाहर खड़े थे. तभी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहने हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फरार हो गए.

गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पता चला कि बाइक सवार हमलावरों ने ‘7 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं’.

पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सुनील सरधानिया नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है. बीते महीने उसने हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने की भी जिम्मेदारी ली थी. पोस्ट में उसने फाजिलपुरिया को धमकी दी थी कि वो उससे लिए गए पैसे वापस कर दें, वर्ना वो और हत्याएं करेगा.

पुलिस ने पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि ये जांच का विषय है. फाजिलपुरिया पर हमले के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

भाई ने क्या आरोप लगाया?

पुलिस ने बताया कि मृतक रोहित शौकीन के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक, उन्हें शक है कि हत्या पुराने संपत्ति विवाद के चलते की गई है. रोहित शौकीन के भाई ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलर थे. सोमवा को रोहित ने उनसे नोएडा जाने के लिए गाड़ी मांगी थी. रात करीब 9 बजे उनके चाचा के बेटे ने उन्हें फोन करके बताया कि रोहित को गोली मार दी गई है.

इसके बाद जब वो घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां उनकी कार खड़ी थी और सड़क पर खून फैला हुआ था. इधर पुलिस रोहित शौकीन को सरकारी अस्पताल ले गई थी. वहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, 18 महीने में 612 घायल, 5 की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहित शौकीन की हत्या का मुख्य संदिग्ध दीपक नांदल है. बीते महीने फाजिलपुरिया पर हुए हमले में भी नांदल का नाम सामने आया था. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मंगलवार, 5 अगस्त को खेड़की दौला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने कहा कि वे घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रहे हैं. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

वीडियो: इस वजह से ससुर ने अस्पताल में घुसकर दामाद को मारी थी गोली

Advertisement