The Lallantop
Advertisement

कैंडी का लालच देकर बच्चा चुराया, बेचने की थी प्लानिंग, मां-बेटे आगरा से गिरफ्तार

Gurugram Child Kidnapping: 23 जून को दोनों ने बच्चे को गुरुग्राम सेक्टर-45 से किडनैप किया था. बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 2 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया. किडनैपिंग के बाद इस प्लानिंग में थे आरोपी.

Advertisement
Gurugram: 6 Year Old Child Kidnapped, Woman Son Held in Agra
शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया था केस. (प्रीत्कात्मक फोटो)
pic
रिदम कुमार
7 जुलाई 2025 (Published: 01:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुलिस ने 6 साल के बच्चे के अपहरण (Gurugram Child Kidnapped) के आरोप में मां-बेटे को गिरफ़्तार किया है. दोनों को आगरा से गिरफ़्तार किया गया है. बच्चे को भी रेस्क्यू कर लिया गया है. आरोप है कि मां-बेटे (Mother Son Arrested For 6 Year Old Kidnapping) मिलकर बच्चे को नि: संतान अमीर कपल को बेचने की प्लानिंग कर रहे थे. 

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मां मनोज कुमार और उसके बेटे शिवक कुमार के रूप में हुई है. 23 जून को दोनों ने बच्चे को गुरुग्राम सेक्टर-45 से किडनैप किया था. बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया, 

लड़के के पिता ने गुरुग्राम सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. हमने दो दर्जन से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. बच्चे को आगरा के माधव विहार में ट्रैक किया, जहां से गुरुग्राम पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 2 जुलाई को उसे बचाया.

पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 2 जुलाई को शिवम को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसकी मां (मामले की दूसरी आरोपी) को पुलिस ने शनिवार 5 जुलाई को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ेंः अंगूठी-नग बेचने वाला 'छांगुर बाबा' कैसे बना 100 करोड़ का मालिक, धर्मांतरण केस में अब ED की एंट्री

पुलिस ने बताया कि शिवम ने कथित तौर पर बच्चे को कैंडी का लालच देकर फुसलाया. इसके बाद उसे स्कूटर पर आगरा ले गया. वहां शिवम ने बच्चे को उसकी मां मनोज को सौंप दिया.

बकौल पुलिस दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर बच्चे का अपहरण किया था. दोनों उसे मोटी रकम में एक अमीर कपल को बेचना चाहते थे. लेकिन इससे पहले कि वे कोई कपल ढूंढ पाते उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस पता लगा रही है कि क्या आरोपियों ने पहले भी बच्चों का अपहरण करके बेचा है. 

पुलिस ने उनके कब्ज़े से अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है. दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

वीडियो: CM योगी ने शेयर की आम वाली फोटो, अखिलेश यादव ने तंज कस दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement