The Lallantop
Advertisement

हाईकोर्ट की सुनवाई में बीयर पीते वायरल हुए थे वकील सा‘ब, अब अवमानना का केस चलेगा

Advocate Sipping Beer In Online Hearing: मामला गुजरात हाईकोर्ट का है. 26 जून को जस्टिस संदीप भट्ट की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान सीनियर वकील भास्कर तन्ना ऑनलाइन जुड़े. कैमरा ऑन था और सुनवाई चल रही थी.

Advertisement
Gujrat High Court Contempt Proceedings: Senior Advocate Sipping Beer Talking On Phone Virtual Hearing
वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर पीते दिखे सीनियर वकील भास्कर तन्ना. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 10:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मामलों के जल्द निपटारे और कोर्ट रूम पहुंचने के झंझट को ख़त्म करने के मक़सद से कोर्ट्स में ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन गाहे-बगाहे लोग इसका ग़लत फायदा उठाते हुए दिखे हैं. ताज़ा मामला गुजरात हाईकोर्ट से सामने आया है. यहां एक केस की ऑनलाइन सुनवाई को सीनियर वकील ने ‘हैप्पी ऑवर’ समझ लिया. वकील सा‘ब ऑनलाइन सुनवाई के दौरान बीयर की चुस्कियां लेते और मोबाइल पर बात करते हुए दिखे. अदालत को उनकी यह ‘हरकत’ रास नहीं आई. अदालत ने वकील सा‘ब के ख़िलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का आदेश दे दिया है. 

बार ऐंड बेंच की ख़बर के मुताबिक, मामला गुजरात हाईकोर्ट का है. 26 जून को जस्टिस संदीप भट्ट की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान सीनियर वकील भास्कर तन्ना ऑनलाइन जुड़े. कैमरा ऑन था और सुनवाई चल रही थी. 

चूंकि वह फिज़िकली कोर्ट रूम में प्रेज़ेंट नहीं थे तो मुमकिन है कि वह भूल गए हों कि वह ऑनलाइन अपियर हो रखे हैं. लाइव सुनवाई के दौरान वकील सा‘ब बीयर से अपनी प्यास बुझाने लगे. इतना ही नहीं, बीयर पीते-पीते वकील सा‘ब फोन पर भी बात कर रहे थे. उनकी यह हरकत रिकॉर्ड हो गई. इसका क्लिप सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने लगा. 

इसके बाद मंगलवार 1 जुलाई को जस्टिस ए. एस. सुपेहिया और जस्टिस आर. टी. वच्छानी की बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया. सीनियर वकील तन्ना की इस हरकत पर सख़्त नाराज़गी ज़ाहिर की. कोर्ट ने इसे “अपमानजनक और घृणित” आचरण करार दिया. 

यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट की सुनवाई में लाइव जुड़ा, कैमरे पर ही कर दिया मल त्याग, जज-वकील सब बैठे थे

कोर्ट ने कहा, 

“अगर संस्था की गरिमा और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार को अनदेखा किया जाता है तो इससे इंस्टिट्यूशनल अथॉरिटी का पतन हो सकता है. बार के यंग मेंबर पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि वे वरिष्ठ वकीलों को रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं.”

जस्टिस सुपेहिया ने कहा, 

“सोशल मीडिया पर वायरल हाईकोर्ट की कार्यवाही का एक वीडियो क्लिप सुनवाई में भाग लेने के दौरान फोन पर बात करने और बीयर मग में ड्रिंक लेने के उनके अपमानजनक व्यवहार को दर्शाता है. तन्ना का व्यवहार अदालत की ओर से उन्हें दिए गए सीनियर वकील के विशेषाधिकार का उल्लंघन करता है. हमारी राय में उनकी उपाधि वापस ले ली जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा,

“हम रजिस्ट्री को सीनियर वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश देते हैं. रजिस्ट्री अगली सुनवाई की तारीख से पहले रिपोर्ट पेश करेगी.”

हाईकोर्ट ने तन्ना को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. उन्हें बैच के सामने वर्चुअल रूप से पेश होने से भी रोक दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि अवमानना ​​की कार्यवाही दो हफ़्ते बाद सुनी जाएगी.

वीडियो: ओडिशा में BJP नेताओं ने सीनियर ऑफिस को पीटा, अब ये एक्शन हुआ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement