The Lallantop
Advertisement

बिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षो में हिंसक झड़प, पथराव में आधा दर्जन लोग घायल

बिहार में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया निकाल रहे दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हो गई.

Advertisement
gopalganj muharram clash violence between two groups several injured police investigation
मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 जुलाई 2025 (Published: 09:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के गोपालगंज जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हो गई. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े विकास कुमार दुबे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 6 जुलाई की है. मोहर्रम के पर्व पर गोपालगंज जिले के छवही तकी गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया था. इसे सिकमी गांव के ताजिया जुलूस के साथ मिलाया जाना था. जैसे ही दोनों जुलूस रेलवे ढाला के पास पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद यह झड़प हिंसक रूप में बदल गई.

आरोप है कि सिकमी गांव के लोगों ने छवही तकी के ताजियादारों पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और स्थिति को नियंत्रण में किया. इसके अलावा पुलिस गांव में लगातार मार्च कर रही है.

SDPO राजेश कुमार ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान छवही तकी और सिकमी गांव के लोगों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस को मामले की लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य है और पुलिस निगरानी कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि मामले में घायलों का बयान दर्ज कराया जा रहा है. उनके बयान के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है.

वीडियो: नांगलोई में मुहर्रम जुलूस में हिंसा और झड़प हुई, अब किसने लगाए 'गोली मारो' के नारे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement