The Lallantop
Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली ढेर सारी टॉफियां, खोलकर देखा तो 17 लाख का सोना निकला

Indira Gandhi International Airport पर सीमा शुल्क अधिकारियों को चेकिंग के दौरान टॉफी के रैपर में 17 लाख का सोना मिला. 22 वर्षीय शख्स ने सोने की चेन टॉफी के रैपर्स में छिपाई थी. अधिकारियों ने युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Gold seized at Delhi airport
शख्स ने टॉफी के रैपर में छिपाया था 17 लाख रुपये तक सोना
pic
रितिका
13 दिसंबर 2024 (Updated: 13 दिसंबर 2024, 03:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टॉफी खाना पसंद है? कितने की टॉफी आपने खाई है, 2 रुपये, 5 रुपये या 10 रुपये वाली? लेकिन क्या आपने कभी 17 लाख की टॉफी (Gold seized at Delhi airport )के बारे में सुना है? शायद आप सोच रहे होंगे कि 17 लाख की टॉफी है या सोने की पुड़िया? आपने सही पकड़ा है क्योंकि ये कोई आम टॉफी नहीं बल्कि सोने से लिपटी हुई थी.

टॉफी में मिला 17 लाख का सोना

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक शख्स के पास से अधिकारियों को टॉफी के रैपर में सोना मिला. 11 दिसंबर को सीमा शुल्क अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान युवक के पास से 17 लाख रुपये से ज्यादा का सोना जब्त किया गया. कस्टम विभाग ने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है.

अधिकारियों को चकमा दे रहा था युवक

एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में कस्टम विभाग ने बताया गया कि राजस्थान का एक 22 वर्षीय युवक बुधवार यानी 11 दिसंबर को दोहा से दिल्ली पहुंचा. एयरपोर्ट पर उसने यात्रा के बाद कस्टम अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन उसकी चालाकी को अधिकारियों ने पकड़ लिया. युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

ख़बरों के मुताबिक, अधिकारियों ने युवक के पास से बहुत सारी टॉफी मिली थी. जब जांच की गई तो पता चला कि शख्स ने टॉफी के रैपर में सोने की चेन (240 ग्राम लगभग) छिपाई थी. सोने की इस चेन की कीमत लगभग 17.47 लाख रुपये बताई जा रही है.

सीमा शुल्क विभाग ने पोस्ट में आगे लिखा, 

तेज निगाह वाले अधिकारियों को बैगेज एक्स-रे करते समय संदिग्ध तस्वीरें देखीं. जिंदगी शायद चॉकलेट का डिब्‍बा हो सकती है लेकिन कस्टम ही हमेशा आखिरी पिक लेता है.’

कुछ समय पहले 'क्रू' फिल्म आई थी. फिल्म में तीनों एयर होस्टेस टॉफी में सोना छिपाकर तस्करी करती थीं.शायद हो सकता है युवक ने भी ऐसे ही आइडिया लेकर एयरपोर्ट पर चकमा देने की सोची हो. लेकिन अधिकारियों ने उसकी चालाकी को बड़ी आसानी से पकड़ ली. फिलहाल युवक पर तस्करी का केस दर्ज किया गया है.

वीडियो: Atul Subhash की पत्नी के घर पहुंची Bengaluru Police

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement