The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Goa Stampede 7 Dead 80 Injured Shirgao Sree Lairai Devi temple

गोवा में सुबह चार बजे क्यों मची भगदड़? DGP ने बताई 7 मौतों की वजह

Goa Stampede: उत्तरी गोवा के शिरगाओ स्थित श्री लैराई देवी मंदिर में हजारों लोग जमा हुए थे. ये सब एक उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई.

Advertisement
Goa Stampede
हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
3 मई 2025 (Published: 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तरी गोवा के शिरगाओ गांव में भगदड़ (Goa Stampede) मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसा 3 मई की तड़के सुबह, श्री लैराई देवी मंदिर में हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 30,000 से 40,000 श्रद्धालु वहां इकट्ठा हुए थे. ये सब एक उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे. इनमें से कई लोग ढलान पर खड़े थे.

1,000 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि कुछ लोग ढलान पर गिर गए, जिसके कारण लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए. उन्होंने बताया,

सुबह करीब पौने चार बजे यहां भगदड़ मची, शायद किसी अफवाह की वजह से. असल कारण की जांच की जा रही है. भगदड़ के दौरान करीब 150 लोग गिर गए. पुलिस और स्वयंसेवकों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हमने घटना को छोटे से क्षेत्र तक सीमित रखा. नहीं तो और अधिक लोग हताहत हो सकते थे. कल यहां करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

बता दें कि गोवा के ‘श्री लैराई देवी मंदिर’ में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है.  गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के हजारों लोग इस उत्सव में भाग लेते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी ली

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘उत्तरी गोवा जिला अस्पताल’ में घायलों से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,

मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने इस कठिन समय में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने भगदड़ की जांच कराने की भी घोषणा की है. घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा, 

मैंने घटना की विस्तृत जांच के लिए कहा है. हम रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे.

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि करीब 80 लोग घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी पीएम मोदी का एक बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा है,

गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है,

गोवा के शिरगाओ स्थित लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार बहुत दुखद है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे को दुखद बताया है.

वीडियो: हाथरस भगदड़ की जांच में 'भोले बाबा' को क्लीन चिट, अल्लू अर्जुन के फैंस नाराज़ क्यों हो गए?

Advertisement