The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ghaziabad Robbery in Dress of Blinkit and Swiggy in UP CCTV Footage

स्विगी-ब्लिंकिट की ड्रेस में आए, ज्वेलरी की दुकान लूट ली, यूपी में ये सब दिन में हुआ, वीडियो आया

Ghaziabad Delivery Boy Robbery: पूरी डकैती लगभग छह मिनट में हुई. दुकान के मालिक का नाम कृष्ण कुमार वर्मा है. घटना के समय वो लंच करने बाहर गए थे. उस समय दुकान पर शुभम नाम का कर्मचारी था.

Advertisement
Swiggy Blinkit Robbers
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (तस्वीर: ANI)
pic
रवि सुमन
25 जुलाई 2025 (Published: 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में स्विगी और ब्लिंकिट की ड्रेस पहने दो लोगों ने लूट की एक घटना को अंजाम दिया. दोनों ने दिनदहाड़े गहनों की एक दुकान लूट ली. और स्विगी के बैग में दुकान से गहने और दूसरे सामान भर लिए. उनके पास काले रंग का एक और बैग था. उन्होंने उसमें भी सामान भरा.

घटना 24 जुलाई की है. न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से मामले का वीडियो जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय की पोशाक में आए दोनों डकैत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. दोनों ने दुकान में मौजूद सामान को इधर-उधर फेंका. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और अपने चेहरे भी ढक रखे थे.

एक ने दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट भी की और उसे गाली भी दी. ब्लिंकिट की ड्रेस पहने शख्स ने दुकान के कर्मचारी को अपनी कमर में लगी बंदूक दिखाई और उसे डराया. एक डकैत ने दुकान में मौजूद व्यक्ति से ये भी पूछा कि कौन-सा आभूषण सोने का है और कौन-सा चांदी का. उसने कर्मचारी को कई बार बंदूक निकालने की धमकी दी. मौके से निकलने से पहले एक डकैत ने उसे थप्पड़ मारकर डराया और उसे एक कोने में जाने को कहा.

इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. कर्मचारी उनके पीछे-पीछे गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. वीडियो देखें-

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 3 नाबालिगों ने फोन लूटने के लिए बिहार के शख्स की आंखें फोड़ दीं, लाश यमुना किनारे गाड़ दी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी डकैती लगभग छह मिनट में हुई. दुकान के मालिक का नाम कृष्ण कुमार वर्मा है. घटना के समय वो लंच करने बाहर गए थे. उस समय दुकान पर शुभम नाम का कर्मचारी था. घटना के बाद शुभम ने दुकान के मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को इसके बारे में बताया गया.

मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के DCP निमिष पाटिल ने कहा, 

लिंक रोड थाना क्षेत्र से शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि दोपहर करीब 3:30 बजे 2 बाइक सवार व्यक्तियों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूट लिया... सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची... मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.

पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच भी की जा रही है कि दुकान में मौजूद कर्मचारी इस घटना में शामिल था या नहीं.

वीडियो: फेक IAS बनकर ब्ला-ब्ला कार ऐप से यात्र‍ियों को लूटने वाला आरोपी कैसे पकड़ा गया?

Advertisement