पालतू कुत्तों ने महिला पर किया हमला, CCTV में भागती दिखी पीड़िता, मालिक बोला- 'कहीं और चले जाओ'
Ghaziabad Dog Attack: पीड़ित युवती ने बताया कि जब उन्होंने पड़ोसी से उनके कुत्तों को लेकर शिकायत की, तो उन्होंने लापरवाही दिखाई. कहा- 'कुत्ते तो ऐसे ही करेंगे. अगर परेशानी है, तो आप फ्लैट बदलकर कहीं और रहने चली जाइए.'

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दो पालतू कुत्तों ने ऑफिस जा रही एक युवती पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गई. युवती का आरोप है कि कुत्ते उनके पड़ोसियों के हैं और पहले भी कई बार उनके परिवार पर हमला कर चुके हैं. युवती पर कुत्तों के इस हमले का वीडियो वहां लगे CCTV में कैद हो गया है.
घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में मौजूद K-W-Srishti सोसायटी में 18 अगस्त को हुई. पीड़ित युवती निशि जैन के परिवार ने नंदग्राम थाने में FIR दर्ज कराई है. शिकायत में निशि के पिता आलोक जैन ने बताया कि उनके पड़ोसी राजेश कुमार सिंह के यहां दो जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते हैं, जो आए दिन उनके परिवार के सदस्यों पर हमला करते हैं.
शिकायत के मुताबिक, निशि जैन ऑफिस जाने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं. तभी कुत्तों ने अचानक उन पर झपट्टा मार दिया. जान बचाने के लिए जब वो भागीं, तो सीढ़ियों पर फिसलकर गिर पड़ीं. उनके सिर और कमर में चोटें आई हैं.
आलोक जैन ने शिकायत में बताया कि इससे पहले 18 जून को भी उनके घर के बच्चों पर हमला हुआ था. इसके बाद उनकी छह साल की पोती कई दिनों तक सदमे में रही. उस समय पुलिस को 112 नंबर पर कॉल भी की गई थी, लेकिन कॉल नहीं लग पाई.
आजतक की खबर के मुताबिक, निशि जैन ने बताया कि घटना के वक्त कुत्तों के बार-बार झपटने से वो बहुत डर गई थीं और भागने के दौरान सीढ़ी से नीचे गिर पड़ीं. उनका कहना है कि हादसे के बाद दो दिन तक वो ऑफिस जॉइन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं. उन्होंने बताया कि अब भी उन्हें कमर में तेज दर्द है.
निशि जैन ने आगे बताया कि जब उन्होंने पड़ोसी राजेश कुमार सिंह से शिकायत की, तो उन्होंने लापरवाही दिखाई. कहा- 'कुत्ते तो ऐसे ही करेंगे. अगर परेशानी है, तो आप फ्लैट बदलकर कहीं और रहने चली जाइए… नियति में ऐसा ही लिखा होगा, कुछ चीजें किस्मत में लिखी होती हैं…' निशि जैन ने आरोप लगाया कि पड़ोसी न सिर्फ उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करते हैं, बल्कि दुर्भावनापूर्ण व्यवहार भी करते हैं.
पुलिस का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 291 (जानवर के संबंध में लापरवाही वाला रवैया) के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज की जांच चल रही है.
वीडियो: कुत्ता मिड डे मील चाट गया, स्कूल ने बच्चों को खिलाया तो हाईकोर्ट ने लपेट दिया