The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Elon Musk Changes His Name On X To 'Kekius Maximus' Uses Pic Of 'Pepe The Frog' on display picture

एलन मस्क ने X पर अपना नाम Kekius Maximus कर लिया, ये क्या बला है?

Elon Musk के इस बदलाव को क्रिप्टो ट्रेडर्स के बीच Kekius Maximus मीमकॉइन को प्रचारित करने के लिए एक लोकप्रिय उपाय के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
Elon Musk Changes His Name On X To 'Kekius Maximus' Uses Pic Of 'Pepe The Frog' on display picture
एलन मस्क ने X पर ये बदलाव क्यों किया, उसके पीछे उन्होंने कोई कारण नहीं बताया है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
31 दिसंबर 2024 (Published: 08:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क. टेस्ला और स्पेस X के मालिक. साल 2023 में मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X रख दिया था (Elon Musk). मस्क ने अब X पर अपना नाम बदल कर केकियस मैक्सिमस (Kekius Maximus) रख लिया है. यही नहीं, उन्होंने X पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर की जगह "Pepe the Frog" मीम की फोटो लगा ली है. 

प्रोफाइल पिक में Pepe वॉरियर की पोशाक पहने हुए नजर आ रहा है, और वीडियो गेम जॉयस्टिक पकड़े हुए है. मस्क के इस बदलाव को क्रिप्टो ट्रेडर्स के बीच Kekius Maximus मीमकॉइन को प्रचारित करने के लिए एक लोकप्रिय उपाय के रूप में देखा जा रहा है.

एलन मस्क ने X पर ये बदलाव क्यों किया, उसके पीछे उन्होंने कोई कारण नहीं बताया है. हालांकि X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,

"केकियस मैक्सिमस जल्द ही हार्डकोर PoE में 80वें स्तर पर पहुंच जाएगा."

केकियस मैक्सिमस क्रिप्टोकरेंसी

केकियस मैक्सिमस एक मीम-प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी टोकन है जो एथेरियम और सोलाना सहित कई ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर काम करता है. ये हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक प्रमुख इकाई के रूप में सामने आया है, जिसने इन्वेस्टर्स और मार्केट के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. 27 दिसंबर तक केकियस लगभग $ 0.005667 पर बिक रहा था. माने एक डॉलर से भी कम. इसमें 24 घंटों में 497.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

मस्क को अक्सर क्रिप्टोकरेंसी में इंटरेस्ट लेते देखा गया है. हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि X के मालिक उनके प्रशासन के तहत Department of Government Efficiency (DOGE) का नेतृत्व करेंगे. DOGE को सबसे पहले मस्क ने प्रस्तावित किया था और ट्रंप ने इसे सरकारी नौकरशाही को कम करने के तरीके के रूप में पेश किया था. इस विभाग का नाम 'DOGE' है, जो कि मस्क द्वारा मार्केट की गई Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी से मिलता जुलता है.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मस्क ने अपने X प्रोफाइल का डिस्प्ले नाम बदला है. 26 जनवरी, 2023 को उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपना नाम बदलकर 'मिस्टर ट्वीट' कर लिया है.

वीडियो: America: ट्रंप पर हमला किसने किया? क्या बोले Elon Musk, Joe Biden और Kamla Harris?

Advertisement